झांसी 15 नवंबर। वीरांगना नगरी झांसी के बरूआसागर थानाक्षेत्र में बुधवार को एक तेज रफ्तार कार ने ट्रैक्टर -ट्रॉली में टक्कर मार दी, इस दुर्घटना में पांच से छह लोग घायल हो गये।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर बेहद जबरदस्त थी और ट्रैक्टर चालक ने संभालने की काफी कोशिश की लेकिन वह नहीं कर पाया और ट्रैक्टर -ट्रॉली इस जोरदार टक्कर से पलट गये।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत ही पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद मार्ग पर पलटे ट्रैक्टर -ट्रॉली को सीधा कराकर मार्ग पर लगे जाम को खुलवाया।
पुलिस ने घायल लोगों को झांसी मेडिकल कॉलेज भिजवाया। बताया जा रहा है कि दुर्घटना में घायल हुए लोग ओरछा मंदिर दर्शन् के लिए जा रहेथे और उसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन