निवाड़ी 11 नवंबर। गरौठा विधायक जवाहर सिंह राजपूत ने कहा है कि समाजवादी पाटी मध्यप्रदेश के चुनाव में लोगों को गुमराह कर वोट हासिल करने की कोशिश कर रही है जबकि धरातल पर इनका कोई जनाधार नहीं है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जन लाभ की योजनाओं का वास्तविक लाभ जन जन तक पहुंचाया है इसमें लाडली योजना का तो विशेष योगदान रहा है इसी कारण से जनता भाजपा के साथ है।
इन दिनों मध्यप्रदेश में चुनावी पारा चरम पर है और बुंदेलखंड में आने वाले मध्यप्रदेश के हिस्से की विधानसभा सीटों पर भी चुनावी सरगर्मियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में निवाड़ी सीट से भाजपा उम्मीदवार अनिल जैन के पक्ष में प्रचार के लिए उतरे गरौठा विधायक ने समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार मीरा यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वह पहले भी विधायक रह चुकी हैं। जब वह यहां से विधायक
थी उस समय बालू खनन की करोड़ो की लीज उनके और उनके ससुर के नाम थी। उनके खिलाफ 2009 में बालू खनन को लेकर एफआईआर हुई थी। उसके बाद झांसी के पास ही 25 एकड की मून सिटी बसायी ,कहां से आया इतना पैसा। एक व्यापारी को पैसा कमाने के लिए कितना परिश्रम करना पड़ता है तब एक मिल बना पाता है । इन्होंने हजारों करोड़ रूपये लगाकर मून सिटी बना दी।
गरौठा विधायक ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जब भाजपा सरकार ने माफियाओं के खिलाफ मुहिम चलायी यह भी शिकंजे में आये और 700 से 800 करोड़ की संपत्ति कुर्क हुई।हालात यह हैं कि अभी भी कई बेनामी संपत्ति है । ऐसे लोगों केवल संरक्षण पाने के लिए चुनाव जीतने का हथकंडा अपना रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के पास भ्रष्टाचार से जमा अभी भी काफी धन है और लोगों को वोट हासिल करने के लिए शराब, पैसे और समान का लालच देकर गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन यहां की जनता गुमराह होने वाली नहीं और मजबूती से भाजपा के साथ खड़ी है । जनता को गुमराह कर वोट हासिल करने की कोशिश में लगी सपा की यह रणनीति लोग अच्छी तरह से समझ चुके हैं।
श्री राजपूत ने कहा कि निवाड़ी विधानसभा में अधिकांश खेतिहर लोग हैं इनके लिए सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने, उपज का सही मूल्य देना या और भी किसानों से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने में शिवराज सिंह की सरकार ने लगातार काम किया है।राज्य सरकार ने जनहित में तमाम काम किये हैं। अनिल जैन जो निवर्तमान विधायक हैं और भाजपा के तीसरी बार उम्मीदवार हैं ,उन्होंने अपने क्षेत्र के विकास के दरवाजे खोल दिये हैं। निवाड़ी को जिला बनाकर यहां विकास के द्वार खोल दिये हैं। लोगों को अपने काम के लिए टीकमगढ़ के चक्कर लगाने पड़ते थे।
उन्होंने कहा कि इस सीट से विधायक अनिल जैन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ मिलकर क्षेत्र के विकास के लिए बहुत काम किया है और चारों ओर यह साफ नजर आता है। जनता इसी विकास की बयान आगे में चलाने के लिए भाजपा के साथ मजबूती से खड़ी है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन