झांसी 09 नवंबर। देश भर में बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को लेकर उपजी चिंताओं के बीच झांसी सदर विधायक ने आज महानगरवासियों को वातावरण को स्वच्छ बनाये रखने में अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित करने को साइकिल की सवारी की।
महानगर के पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने का संदेश लेकर श्री शर्मा आज कई कार्यकर्ताओं के साथ साइकिल पर सवार होकर निकले। सदर विधायक अटल एकता पार्क से ई-साइकिल लेकर इलाइट चौराहा, इलाहाबाद बैंक चौराहा, सदर बाजार से हाते हुए जेल चौराहा पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि शहर के लोगों को बढ़ते जाम से निजात दिलाने और लोगों के साथ साथ यहां आने वाले पर्यटकों की सुवधा के लिए नगर निगम की ई-साइकिल सेवा की पहल बहुत सराहनीय है। इस सुविधा का इस्तेमाल बेहद सरल है और इसका व्यापक प्रचार प्रसार हो इसी कारण वह आज साइकिल पर सवार हो नगर भ्रमण पर निकले।
इस अवसर पर उप नगर आयुक्त नगर निगम अमित कुमार सिंह, झांसी स्मार्ट सिटी के सभी अधिकारी और गोकुल दुबे, पार्षद मुकेश सोनी,वीरेंद्र ओझा, आर्दश राय आदि लोग उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन