झांसी 04 नवंबर। झांसी में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे पुलिस (आरपीएफ) की टीमों ने मिलकर एक लाख से अधिक कीमत के गांजे के साथ एक तस्कर पर भी शिकंजा कसने में सफलता पायी है।
पुलिस उपाधीक्षक रेलवे नईम खान मंसूरी नईम खान के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पंकज पाण्डेय थाना जीआरपी के नेतृत्व में जीआरपी और आरपीएफ की टम के साथ क्राइम ब्रांच की टीम ने मिलकर झांसी रेलवे स्टेशन से गांजा तस्कर विभीषण नायक निवासी उड़ीसा को गिरफ्तार किया। ट्रेनों में हो रही नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत एक गिरफ्तारी हुई है।
तस्कर के पास से 17.281 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, इसकी बाजार कीमत 01 लाख 72 हज़ार बताई जा रही है । विभीषण के आपराधिक इतिहास को पुलिस खंगाल रही है । इसके खिलाफ मु. अ. सं. 733/2023 और एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन