बीकेडी में कल से सजेगा पुस्तक मेला
झांसी 02 नवंबर । झांसी स्थित बुंदेलखंड क्षेत्र के प्राचीनतम और प्रमुख शिक्षण संस्थान बुंदेलखंड महाविद्यालय (बीकेडी) स्थापना के 75वें गौरवशाली वर्ष में कल से दो दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन होने जा रहा है।
महाविद्यालय प्रशासन ने आज इस संबंध में पत्रकारों की जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय की स्थापना 12 जुलाई 1949 को हुई थी।
महाविद्यालय अपनी स्थापना के 75 वें गौरवशाली वर्ष में प्रवेश कर चुका है एवं इस वर्ष को महाविद्यालय द्वारा अमृत महोत्सव वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है।जुलाई माह से इस क्रम में अनेक शैक्षिक सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गतिविधियों का लगातार आयोजन हो रहा है। इसी कड़ी में दिनांक 3 एवं 4 नवंबर को महाविद्यालय प्रांगण में पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है।
इस पुस्तक मेले में विभिन्न प्रकाशको द्वारा अपने स्टाल लगाए जा रहे हैं। जिनसे छात्र-छात्राएं शैक्षिक एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकें क्रय कर सकेंगे। इस मेले के माध्यम से छात्रों अध्यापकों एवं शैक्षिक संस्थाओं को अपनी आवश्यकता की विभिन्न पुस्तकें एक ही स्थान पर उपलब्ध हो सकेगी। ऐसे समय में जब छात्रों एवं शिक्षकों की ऑन लाइन सामग्री में रूचि एवं निर्भरता लगातार बढ़ रही है पुस्तक मेले का आयोजन निश्चित रूप से छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों में पुस्तकों के प्रति रूचि में वृद्धि करेगा।
यह पुस्तक मेला दो दिन तक रहेगा। मेले का समापन 04 नवंबर सांस्कृतिक संध्या के साथ होगा। दिनांक 3 नवंबर को ही एक बजे महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में नारी सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जा रहा है इसमें शिक्षा, चिकित्सा, समाज सेवा, खेल एवं अन्य विविध क्षेत्रों में बुंदेलखंड का प्रतिनिधित्व करने वाली तथा बुंदेलखंड क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली 75 महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।
03 नंवबर को शाम पांच बजे काव्य संध्या का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हिंदी तथा बुंदेली भाषा केे कवियों द्वारा अपनी रचनाओं का पाठ किया जाएगा। पुस्तक मेले का समापन 4 नवंबर को शाम छह बजे सांस्कृतिक संध्या के साथ होगा। सांस्कृतिक संध्या में बुन्देलखंड महाविद्यालय के छात्रों द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएगें।
प्रेस वार्ता में प्राचार्य प्रो. एस.के. राय, उप-प्राचार्य प्रो. जितेन्द्र कुमार तिवारी, डॉ. प्रतिमा परमार, डॉ. अरविन्द सिंह परमार, डॉ. अनिरूद्ध गोयल, डॉ. ब्रजेश कुमार मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन