झांसी 02 नवंबर। झांसी के मऊरानीपुर थानाक्षेत्र में दिनदहाड़े एक बैंक के सामने से पैसा जमा करने आये युवक के साथ लूट को अंजाम देने वाले बदमाशों की पहचान करने वालों को पुलिस ने 25 हजार का नकद इनाम देने की घोषणा की है। मामले के खुलासे के लिए तीन टीमों का भी गठन किया गया है।
मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दो नकाबपोश मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने बैंक में सात लाख 20 हजार रूपये जमा करने आये एक युवक के हाथ से पैसों से भरा बैग उड़ाकर पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। युवक ने पीछे दौड़ कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास भी किया लेकिन वह बेहद तेज रफ्तार से मौके से फरार हो गये।
दिन दहाड़े हुई इस लूट की सूचना मिलते ही थाना पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। वारदात स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है इसी बीच पुलिस ने संदिग्धों की पहचान कराने में मदद करने वाले को 25 हजार का नकद इनाम दिये जाने की भी घोषणा की है, साथ ही यह मदद देने वाले की पहचान भी गोपनीय रखने का आश्वासन दिया है।
मामले के जल्द से जल्द खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजेश एस ने तीन टीमों को भी गठन कर दिया है। आम लोगों को बदमाशों के संबंध में जानकारी देने के लिए मऊरानीपुर थाना प्रभारी 9454403650 , क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर 9454401435, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण 9454401069 और एसएसपी 9454400282 का सीयूजी नंबर जारी कर दिया गया है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन