सदर विधायक रवि शर्मा

सदर विधायक रवि शर्मा ने मेडिकल कॉलेज में लिया मरीजों का हालचाल

//

झांसी 01 नवंबर। झांसी जिले के पूंछ थानाक्षेत्र में बरोदा गांव में एक त्रियोदशी कार्यक्रम में खाना खाकर बीमार हुए लोगों का हालचाल लेने सदर विधायक रवि शर्मा आज मेडिकल कॉलेज पहुंचे।

सदर विधायक रवि शर्मा

श्री शर्मा ने मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों के साथ यहां भर्ती 17 मरीजों का हालचाल जाना। मरीजों से बात करने के बाद विधायक ने कहा कि कार्यक्रम में खाना खाने के बाद बीमार हुए जिन लोगों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है उनमें से कुछ को अब भी पेट संबंधी परेशानियां हैं। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि मरीजों की हालत में धीरे धीरे सुधार हो रहा है और जल्द ही सभी को डिस्चार्ज कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुए मरीजों में से अभी तक 70 प्रतिशत मरीजों को डिस्चार्ज  कर दिया गया है  साथ ही उम्मीद जतायाी कि जिन मरीजों की हालत में अभी पूरी तरह सुधार नहीं हुआ है उन्हें भी जल्द ही पूरी तरह से स्वास्थ्य लाभ कराकर घर भेज दिया जायेगा।

सदर विधायक ने कहा कि त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों की गतिविधियां मांग बढ़ने के कारण तेज हो जाती है हालांकि प्रशासन लगातार निगरानी करता है और खाद्य सामग्री से जुड़े साजोसामान की सेंपलिंग का काम भी जारी रहता है। इस मामले में भी सैंपल ले लिए गये हैं। जल्द ही नतीजे सामने आयेंगे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

सदर विधायक रवि शर्मा

श्री शर्मा ने यह भी बताया कि  मध्य प्रदेश चुनाव कार्यक्रम की वजह से झांसी से बाहर होने के कारण उन्हें घटना की जानकारी नहीं हुई। आज झांसी आकर उन्हें समाचार पत्रों और चैनलों के माध्यम से घटना के बारे में जानकारी मिली तो वह सबसे पहले मरीजों का हालचाल जानने पहुंचे ।उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि किसी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा।

गौरतलब है कि गांव बरोदा में त्रियोदशी का खाना खाने के बाद बड़ी संख्या में लोग बीमार हो गये थे। गांव के पूर्व प्रधान रतन सिह राजपूत के पिता के त्रियोदशी कार्यक्रम में हुई इस दुखद घटना के बाद रतन सिंह ने भी मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

देश को अखंड बनाने का सर्वप्रथम सफल प्रयास किया सरदार पटेल ने: डॉ. दयाशंकर

Next Story

झांसी के मऊरानीपुर में नकाबपोश बदमाशों ने दिया लूट को अंजाम

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)