झांसी 31 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के सूखाग्रस्त बुंदेलखंड में पानी को लेकर लोगों की विकट समस्या को समाप्त करने के लिए जल जीवन मिशन के तहत शुरू की गयी ‘हर घर नल से जल’ योजना योजना से लोगों के पानी की समस्या का तो निदान हो ही रहा है साथ ही ग्रामीण युवाओं को रोजगार भी उनके इलाके में ही मिलना संभव हो पा रहा है।
इस योजना के तहत बुंदेलखंड के उत्तर प्रदेश के सात जिलों में पानी की तलाश में दूर दूर तक भटकने की महिलाओं की बड़ी विकट समस्या का तो एक ओर जहां समाधान किया गया है वहीं इन जिलों के युवाओं को प्लंबरिंग का प्रशिक्षण भी दिया गया है । प्रशिक्षण प्राप्त यह युवा गांव में लगी पाइपलाइनों की निगरानी और मरम्मत के काम खुद ही कर एक निश्चित आय भी अर्जित कर पायेंगे।इस तरह युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने का काम किया जा रहा है। अब यह युवा गांव में पीने के पानी की आपूर्ति के लिए बिछाई गयी पाइपलाइनों और घर पर लगायी गयी टोंटियों की मरम्मत का काम खुद ही करेंगे।
हर घर नल से जल योजना के तहत जहां वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, पंप हाउस और टंकियां बनाने का काम किया जा रहा है वहां इन युवाओं को नौकरी दी जा रही है। युवाओं को अपने ही गांव में रोजगार पाने के अवसर दिये जा रहे हैं। यह पहली बार है जब किसी योजना का लाभ आम लोगों को देने के साथ साथ बड़े पैमाने पर युवाओं को रोजगार भी मुहैया कराया जा रहा है। सातों जिलों की प्रत्येक ग्राम पंचायत से दो दो युवाओं को हुनरमंद बनाने का काम किया जा रहा है।
इस योजना के तहत युवाओं को नि:शुल्क प्लंबर किट भी मुहैया करायी गयी है ताकि प्रशिक्षण प्राप्त कर बिना किसी खर्च के युवा अपना काम शुरू कर पैसा कमा सकें। इन युवाओं को प्रशिक्षण के तहत विभिन्न सेनेटरी फिक्सचर और फिटिंग को इंस्टॉल करना, उसकी मरम्मत, पाइपों की कटाई, थ्रेडिंग,ज्वाइनिंग, पाइप लाइन की फिटिंग, फिक्सिंग और बिछाने का काम, बेकार पाइपलाइन की मरम्मत, जल वितरण के लिए पाइप लाइन सर्किट बनाना और कॉक्स और वॉल्व को ठीक करना आदि सिखाया गया है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन