पीईटी परीक्षा

झांसी के आला अधिकारियों की कड़ी निगरानी में 37 केंद्रों पर संपन्न हुई पीईटी परीक्षा

झांसी 28 अक्टूबर । उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारम्भिक पात्रता परीक्षा (पीईटी)- 2023 की परीक्षा शनिवार को जनपद में  दो पालियों में 37 परीक्षा केंद्रों पर शुचितापूर्ण तरीके से सम्पन्न करायी गई।

जिलाधिकारी  अविनाश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  राजेश एस. ने नकलविहीन  परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए नेशनल हाफिज सिद्दीकी इंटर कॉलेज, सरस्वती पाठशाला इंडस्ट्रियल इंटर कॉलेज एवं बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया और परीक्षा केन्द्र प्राचार्य/केन्द्र व्यवस्थापको एवं सभी सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।परीक्षा दो पालियो में आयोजित हुई, पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी पाली  दोपहर 03 बजे से शाम 05 बजे तक संपन्न हुई।

पीईटी परीक्षा

जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने में किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने वालो के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। उन्होने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर गलत अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है यदि किसी के द्वारा गलत अफवाह फैलाया जाता है तो उसके विरूद्ध भी कार्यवाही की जायेगी।

परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र के  आसपास ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग, फोटो स्टेट की दुकानें, साइबर कैफे, पीसीओ आदि को बंद रखा गया। परीक्षा में किसी भी प्रकार का मोबाइल, इलेक्ट्रानिक सामान/उपकरण, घड़ी आदि ले जाना पूर्ण प्रतिबन्धित रहा। परीक्षा केन्द्र के मुख्य गेट पर परीक्षार्थियो की तलाशी  सुनिश्चित कराते हुए किसी भी अनुचित साधन के प्रयोग को पूर्ण तरह रोका गया। मौके पर महिला परीक्षार्थियो के तलाशी के लिये विधिवत इनक्लोजर/केबिन बना कर ली जाए। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग द्वारा दिये गये अनुदेशो का सभी प्राचार्य/केन्द्र व्यवस्थापक, मजिस्ट्रेट भली भांति निर्देशानुसार परीक्षा को सम्पन्न कराया गया।

पीईटी परीक्षा

परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेटो के अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगायी गई,  केन्द्र व्यवस्थापको द्वारा परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश एवं सिटिंग व्यवस्था के साथ-साथ पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था पहले से सुनिश्चित किया गया। परीक्षा केंद्र के निरीक्षण के दौरान केन्द्रो पर लगाये गये समस्त सी0सी0टी0वी0 कैमरा अनवरत चालू हालत में मिले।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन  ए के सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जपनद में 37 परीक्षा केंद्रों पर दोनों पारियों में परीक्षा शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। प्रथम पाली में 16608 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था, परंतु 9471 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 7137 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार द्वितीय पाली में 16608 परीक्षार्थियों को उपस्थित होना था, परंतु 9565 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, तथा 7043 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए रहे।

परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के दौरान नेशनल हाफिज सिद्दीकी में श्री अब्दुल अलीम, सरस्वती पाठशाला इंडस्ट्रियल इंटर कॉलेज डॉ मनोज कुमार मिश्रा, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परीक्षा भवन ब्लॉक ए डॉक्टर शुभांगी निगम सहित आंध्र केंद्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी में रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र पाकर खिले 277 लोगों के चेहरे

Next Story

ललितपुर: पशु चिकित्साधिकारी सहित आठ पर पशु क्रूरता का मामला दर्ज

Latest from बुंदेलखंड

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)