पहली रैपिड रेल

देश को मिली पहली रैपिड रेल, मोदी ने दी सौगात

नयी दिल्ली 20 अक्टूबर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने  शुक्रवार को  देश की पहली रैपिडएक्स रेल सेवा ‘नमो भारत’ ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

कल (21अक्टूबर) से यह ट्रेन आम लोगों के लिए शुरू कर दी जायेगी।  इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे  ।

पहली रैपिड रेल

श्री मोदी ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ  रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) कॉरिडोर के 17 किलोमीटर लंबे प्राथमिकता वाले जिस खंड का उद्घाटन किया है,वह गाजियाबाद, गुलधार और दुहाई स्टेशनों के साथ साहिबाबाद को ‘दुहाई डिपो’ से जोड़ेगा।यह यात्रा 12 मिनट में तय की जा सकेगी।

प्रधानमंत्री इस रेल में सफर भी किया, इस दौरान उनके साथ स्कूली बच्चे भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने इस यात्रा के दौरान बच्चों के साथ साथ ट्रेन में काम करने वाले लोगों से भी खुलकर बातचीत की ।

आरआरटीएस एक नई रेल-आधारित, सैमी हाई स्पीड, हाई फ्रीक्वैन्सी वाली कम्यूटर ट्रांज़िट प्रणाली है। 180 किमी प्रति घंटे की गति के साथ, आरआरटीएस एक परिवर्तनकारी, क्षेत्रीय विकास पहल है, जिसे हर 15 मिनट में इंटरसिटी आवागमन के लिए हाई-स्पीड ट्रेनें प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो आवश्यकता के अनुसार हर पांच मिनट की  फ्रीक्वैन्सी तक जा सकती है।

इस कॉरिडोर की लंबाई 82 किमी है, जिसमें से 14 किमी का हिस्सा दिल्ली में और 68 किमी का हिस्सा उत्तर प्रदेश में है। एनसीआर में आरआरटीएस के नेटवर्क को दिल्ली मेट्रो की अलग -अलग लाइनों से भी जोड़ा जायेगा । अभी यह रेल 5 स्टेशनों के बीच 17 किलोमीटर तक का सफर तय करेगी।बाद में 82 किलोमीटर का कॉरिडोर पूरा होने के बाद दिल्ली से मेरठ तक की यात्रा एक घंटे से कम समय में की जा सकेगी।

टीम वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी जिला प्रशासन का सड़क सुरक्षा को लेकर कड़ा रुख़

Next Story

झांसी सेफ सिटी योजना के तहत तेजी से हो रहा है काम

Latest from देश विदेश