झांसी 18 अक्टूबर । गोवा में 24 से 28 अक्टूबर के बीच होने जा रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों में मलखंभ निर्णायक के रूप में झांसी के हेमंत और रंजीत सिंह का चयन किया गया है।
इस राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश से झांसी के इन प्रतिभाओं को मलखंभ के खेल में निर्णायक के रूप में आमंत्रित किया गया है।
ऐमेच्योर मल्लखंभ एसोसिएशन के प्रदेश सचिव रवि प्रकाश परिहार ने दी। अध्यक्ष संजीव सरावगी ने हेमंत सिंह और रंजीत सिंह को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
खेलों के इस राष्ट्रीय महाकुंभ में 16 राज्यों के 200 पुरूष और महिला खिलाडियों के साथ साथ 50 कोच मैनेजर और 50 निर्णायकों को बुलाया गया है। हेमंत सिंह मलखंभ के पूर्व राष्ट्रीय खलाड़ी और स्वर्ण पदक विजेता है। वह खेलो इंडिया में सहायक मलखंभ खिलाड़ी एवं स्वर्ण पदक विजेता भी रह चुके हैं।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन