झांसी 18 अक्टूबर । झांसी जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने आज ड्रग्स के कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन लाख 50 हजार रूपये कीमत के 35.305 किलो अवैध गांजे के
साथ चार अंतरराज्यीय तस्करों पर शिकंजा कसने में सफलता हासिल की।
पुलिस उपाधीक्षक रेलवे झांसी नईम खान मंसूरी के पर्यवेक्षण और जीआरपी के थाना के प्रभारी निरीक्षक पंकज पाण्डेय के नेतृत्व में जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने आज झांसी रेलवे स्टेशन से चार अंतरराज्यीय गांजा तस्करों करतार करन निवासी समथर जिला झांसी, अजय यादव निवासी रिछरा फाटक कोतवाली जिला दतिया मध्य प्रदेश, खता पुटिल और रश्मि पुटिल निवासी उड़ीसा को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार गांजा तस्करों ने बताया कि वह यह गांजा उड़ीसा से लाए थे और उत्तर प्रदेश में कही बेचने की फिराक में थे लेकिन इससे पहले ही जीआरपी और आरपीएफ की टीमों ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार तस्करों का आपराधिक इतिहास है और अजय यादव के खिलाफ सीपरी बाजार जनपद झांसी में गैंगस्टर सहित कई अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं, इसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत जीआरपी थाना पुलिस झांसी में मामला दर्ज किया गया है जबकि अन्य के आपराधिक इतिहास को पुलिस खंगालने में जुटी है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन