झांसी 18 अक्टूबर । झांसी के एरच थानापुलिस ने क्षेत्र में अवैध तरीके से शराब बनाने के काम में लगे लोगों के खिलाफ आज बड़ी कार्रवाई करते हुए चार महिलाओं को गिरफ्तार किया , लगभग 160 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की और 1800 लीटर लहन नष्ट किया।
पुलिस ने बताया कि एरच थाना पुलिस और आबकारी विभाग की इस संयुक्त कार्रवाई में अवैध शराब बेचती महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ एरच थाना प्रभारी बलिराज शाही और आबकारी निरीक्षक सोनीबाला जायसवाल की टीम जब इलाके में भ्रमण पर थी उसी दौरान कबूतरा डेरा झबरा और इस्किल गांव में दबिश दी
टीम ने अवैध रूप से शराब बेचती सोनिका (19) निवासी झाबरा, प्रीती (26) निवासी बबीना , सरिता (45) निवासी झाबरा और नंदिनी (22) निवासी झाबरा को गिरफ्तार कर लिया गया।इनके पास से बरामद आठ प्लास्टिक की पीपियों से 160 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी। टीम ने गांव झाबरा में कबूतरा डेरा में 1800 लीटर लहन नष्ट कराया।
गिरफ्तार महिलाओं के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन