झांसी 01 अक्टूबर । देश और प्रदेश सरकार के आह्वान पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत वीरांगना नगरी झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विभागों में चिकित्सकों और कर्मचारियों ने एक घंटे के स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एन एस सेंगर ने कहा कि पूरे मेडिकल कॉलेज में आज स्वच्छता अभियान में न केवल सफाई कर्मचारियों बल्कि फैकल्टी ,मेडिकल में पढ़ने वाले छात्र-छात्रओं के साथ साथ नर्सिंग स्टाफ ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है।सभी लोगों ने पूरे जोश से साथ काम किया है यह सभी बधाई के पात्र हैं।
उन्होंने कहा कि आज गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता के अभियान में जन जन को जोड़ने का प्रयास किया है और हमारे मेडिकल कॉलेज में सभी सहयोगियों ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है। लोगों से यही अपील है कि हर एक व्यक्ति सफाई रखने का संकल्प लें और साथ ही यह भी संकल्प करे कि गंदगी नहीं फैलानी है। आज के दिन के इस संदेश को अगर हम सभी साल भर ध्यान रखकर काम करेंगे तो देश को पूरी तरह से स्वच्छ बनाया जा सकता है।
इस दौरान मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विभागों में सफाई के साथ साथ परिसर में उग रही झाडियों को साफ करने के काम में भी चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन