झांसी 26 सितंबर।वीरांगना नगरी झांसी के रेलवे कोर्ट में पेशी के लिए लाए गये सात बदमाशों में से पुलिस की आंखों में धूल झोंककर भागे एक इनामी बदमाश पर फिर से शिकंजा कसने में पुलिस को कामयाबी मिली है ।
इस बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के सीओ नईम खां मंसूरी ने बताया कि रेलवे कोर्ट के बाहर से पुलिस की वैन से फरार तीन बदमाशों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया था और इनकी धरपकड़ के लिए लगातार पुलिस टीमें काम कर रहीं थीं। इसी क्रम में एक फरार बदमाश शैलेंद्र उर्फ टोपा निवासी हजीरा ग्वालियर मध्य प्रदेश सोमवार देर रात रेलवे झांसी के कानपुर यार्ड से गिरफ्तार कर लिया गया।
झांसी रेलवे स्टेशन से पुलिस वैन से फरार होने के बाद टोपा आउटर से किसी ट्रेन पर सवार होकर ग्वालियर पहुंचा और कुछ दिन वहीं बितायें लेकिन आदतन अपराधी टोपा फिर से किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में झांसी आ गया । इस बीच बदमाशों पर शिकंजा कसने में जुटी पुलिस को यह जानकारी मिल गयी और टोपा को कानपुर रेलवे यार्ड से गिरफ्तार कर लिया गया ।
गौरतलब है कि पुलिस की लापरवाही को लगभग एक सप्ताह पहले वैन का दरवाजा खोलकर कैदियों के फरार होने की घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली को लेकर गंभीर सवाल उठे जिसके बाद आठ पुलिसकर्मियों को इस पूरे मामले में निलंबित भी कर दिया गया। इसके बाद भी फरार कैदियों को पकड़ने को लेकर पुलिस के हाथ खाली थे । अब एक बदमाश के फिर से गिरफ्तार होने से पुलिस ने राहत की सांस ली है और अब बाकी दो फरार बदमाशों की गिरफ्तारी में टीमें जुटीं हैं।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन