रेबीज जागरूकता

झांसी के स्वास्थ्य विभाग ने रेबीज के खतरों को लेकर किया लोगों को जागरूक

//

झांसी 26 सितंबर । राष्ट्रीय रेबीज नियंत्रण कार्यक्रम के तहत झांसी जनपद में चलाए जा रहे रेबीज जागरूकता सप्ताह के तहत आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ़ सुधाकर पाण्डेय के निर्देशन में मनाये जा  रहे जागरूकता सप्ताह के क्रम में आज सूरज प्रसाद बालिका इण्टर कॉलेज एवं नेशलन हाफिज सिद्दीकी  इण्टर कॉलेज में कक्षा 9-12 के विद्यार्थियों के बीच पोस्टर प्रतियोगिता और जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।

रेबीज जागरूकता

रेबीज जागरूकता गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुये नोडल अधिकारी डॉ० रमाकान्त स्वर्णकार ने बताया कि आगामी दिनांक 28.09.2023 को विश्व रैबीज दिवस मनाया जायेगा। रेबीज रोग के विषय में लोगों को जागरूक करने, बचाव एवं रोकथाम के तरीकों की जानकारी जनसामान्य तक पहुंचाने के लिये बच्चे बहुत अच्छा माध्यम होते हैं। अतः भारत सरकार द्वारा निर्देश दिये गये कि विद्यालय में प्रतियोगिता, हैल्थ टॉक  आदि कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं के माध्यम से जागरूकता लायी जाए।

पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट डॉ० उत्सव राज ने बीज रोग, लक्षण, कारण एवं बचाव पर प्रकाश डालते हुए बताया  कि कुत्ते, बिल्ली, बन्दर व जंगली जानवरों के काटने से रेबीज रोग होता है कुत्ते में यदि रेबीज वायरस है तो जिस व्यक्ति को कुत्ते ने काटा है उसे रेबीज हो जाता है।

रेबीज रोग का कोई इलाज नहीं है एवं मृत्यु दर 100 प्रतिशत है कुत्ता काटने के बाद शीघ्र अतिशीघ्र इन्जेक्शन लगवाना जरूरी है। यह इन्जेक्शन कुत्ता काटने के 0 दिन, 3 दिन, 7 दिन एवं 28 वें दिन लगाये जाता है।

रेबीज जागरूकता

डॉ० अनुराधा राजपूत इपिडिमियोलॉजिस्ट ने बताया कि जो लोग घरों में कुत्ता पालते है उन्हें अपने जानवरों का सम्पूर्ण वैक्सीनेशन कराना चाहिये। साथ ही छोटे बच्चों को कुत्ते बिल्ली आदि जानवरों से दूर रखा जाए तथा रास्ते में सडक आदि पर जानवरों को परेशान नहीं करना चाहिए कुत्ते के छोटे बच्चे पपी के काटने पर भी रेबीज रोग हो सकता है।। जिला चिकित्सालय झांसी में रेबीज रोग का इन्जेक्शन ए०आर०बी० उपलब्ध है तथा सभी सामु०स्वा०के० पर भी निःशुल्क ए०आर०वी० इंजेक्शन लगाया जाता है।

डॉ० विजयश्री शुक्ला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि रेबीज रोग का इलाज न होने तथा 100 प्रतिशत मृत्यु दर होने के कारण रेबीज रोग के प्रति लोगों की जागरूकता अत्यन्त आवश्यक है। यदि कुत्ता काट ले तो काटे गये स्थान / घाव को साबुन और बहते पानी से 20 मिनट तक धोना चाहिए घाव पर मिर्च, सरसों का तेल इत्यादि अन्य कोई पदार्थ नही लगाना चाहिए  शीघ्र अतिशीघ्र चिकित्सालय जाकर इन्जेक्शन लगवाना चाहिए तथा चिकित्सक द्वारा बताये गये निर्धारित सेड्यूल के अनुसार पूरे इन्जेक्शन लगवाने चाहिये।

सूरज प्रसाद बालिका इण्टर कॉलेज में पोस्टर प्रतियोगिता में कुछ पल्लवी परिहार प्रथम, अंशिका भार्गव द्वितीय एवं रेणुका तृतीय स्थान पर रहीं नेशनल हाफिज सिद्दीक इण्टर कॉलेज में  शनि साहू प्रथम, निहाल राईन द्वितीय एवं कामिल खान तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर  कृति शर्मा प्रधानाचार्य सूरज प्रसाद बालिका इण्टर कॉलेज,  उस्मान खान प्रधानाचार्य नेशनल हाफिज सिद्दीक इण्टर कॉलेज,  राशिम हुसैन,  शादित्य प्रकाश , दिलीप कुमार,  योतेश श कोमल सहित विद्यालय का स्टॉफ आदि उपस्थित रहें।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

सारगर्भित चर्चाओं के साथ हुआ ओरछा साहित्य महोत्सव का समापन

Next Story

रेलवे कोर्ट से भागा एक बदमाश फिर चढ़ा पुलिस के हत्थे

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)