जालौन 22 सितंबर । बुंदेलखंड में जनपद जालौन के कोतवाली डकोर के अंतर्गत शुक्रवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने लोडर में टक्कर मार दी।इस हादसे में लोडर चालक की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना डकोर कोतवाली क्षेत्र के उरई राठ रोड स्थित कस्बा कोर की है। जहां जालौन कोतवाली के मोहल्ला हरीपुरा निवासी सुशील कुमार 23 वर्ष भाड़े पर लोडर चलाता था, जो शुक्रवार तड़के जालौन से अपनी लोडर में केले लादकर जिला हमीरपुर के राठ की ओर जा रहा था।
इस दौरान जब वह उरई राठ रोड के कस्बा डकोर से गुजर रहा था, तभी डकोर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास तेज रफ्तार ट्रक ने लोडर में टक्कर मार दी, जिससे उसका अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें फंसकर ड्राइवर सुशील की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद वाहन लेकर ड्राइवर भाग निकला। ग्रामीणों का गुजरना हुआ तो उनकी नजर क्षतिग्रस्त लोडर में फंसे ड्राइवर पर गई, जिसकी जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और लोडर में फंसे ड्राइवर के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अनिल, वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन