झांसी 19 सितंबर। वीरांगना नगरी झांसी के रेलवे कोर्ट में मंगलवार को पेशी के लिए लाये गये सात में तीन कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये।
कैदियों के भागने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और राजकीय रेलवे पुलिस(जीआरपी) तथा रेलवे पुलिस ( आरपीएफ) के आला अधिकारियों में हडकंप मच गया और आनन फानन में सभी मौके पर पहुंचे।
कैदियों के कोर्ट परिसर से फरार होने की घटना को पुलिस की गंभीर लापरवाही के रूप में देखा जा रहा है दूसरी ओर पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिये हैं।
बताया जा रहा है कि यह सभी कैदी चोरी के आरोप में जेल में बंद थे और इन्हें पेशी के लिए रेलवे कोर्ट में लाया गया था। इन कैदियों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी बाहर खड़े रह गये और सात में से तीन कैदी पुलिस वाहन से कूदकर फरार हो गये।फरार हुए कैदी मध्यप्रदेश के निवासी हैं।
एसएसपी राजेश एस जानकारी मिलते हुए पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे उन्होंने बताया कि इन कैदियों को जेल से अदालत तक लाने के लिए दो सब इंस्पेक्टर, छह हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल तैनात किये गये थे। इन सभी के खिलाफ इस गंभीर लापरवाही के चलते विभागीय कार्रवाई की जायेगी। इनके फरार होते ही सभी प्रमुख स्थानों पर हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है। ये कैदी रेलवे स्टेशन परिसर से फरार हुए है इसलिए जीआरपी और आरपीएफ भी इनकी तलाश में जुटी है। ट्रेन से इनके कहीं फरार होने की संभावनाओं को भी गंभीरता से देखा जा रहा है। इनकी फोटो कंट्रोल रूम से प्रसारित कर दी गयी हैं। सभी थानों को सतर्क कर दिया गया है और सीमाओं को सील कर दिया है। सभी जगह चेकिंग की जा रही है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन