झांसी 16 सितंबर । वीरांगना नगरी झांसी में एनसीईआरटी नई दिल्ली द्वारा जनसंख्या शिक्षा परियोजना के अंतर्गत निर्धारित कार्यक्रम अनुसार जनपद स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया ।
यहां सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न राजकीय विद्यालयों की छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
जनपद स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । लोक नृत्य एक सरल नृत्य होता है, जिसके द्वारा अपनी खुशियों एवं संदेशों को व्यक्त किया जाता है। कौशल एवं कल्पनाशीलता के माध्यम से प्रदर्शन को और भी प्रभावपूर्ण व रोचक बनाया जाता है, इसी कल्पना के साथ प्रतियोगिता के लिए एनसीईआरटी द्वारा विषय वस्तु दिए गए जैसे लड़कों एवं लड़कियों के लिए समान अवसर, बाल विकास में संयुक्त परिवार की भूमिका, पर्यावरण संरक्षण, मादक द्रव्यों के दुरुपयोग की रोकथाम किशोरावस्था में परस्पर स्वस्थ व्यवहार।
इस प्रतियोगिता में दिए गए नियमों के अनुसार राजकीय विद्यालयों के कक्षा 9 के छात्र-छात्राओं को सम्मिलित किया गया, जिसमें सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इन्टर कॉलेज झांसी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं राजकीय हाई स्कूल अंबाबाई ने द्वितीय तथा राजकीय इंटर कॉलेज झांसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में ज़िला विद्यालय निरीक्षक प्रतिनिधि राजकीय इण्टर कॉलेज सरकार प्रधानाचार्य रजनेश कुमार, आर्य कन्या इंटर कॉलेज झांसी प्रधानाचार्या अनीता कनौजिया एवं डॉ राजेन्द्र प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज की अध्यापिका किरण मिश्रा रही।
कार्यक्रम के उपरांत विजय प्रतिभागी टीम के समस्त सदस्यों को नगद पुरस्कार प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को क्रमशः 300 रुपए, 200 रुपए व 150 रुपए प्रति
प्रतिभागी प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्रधानाचार्या सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कीर्ति शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया और साथ ही यह बताया कि अब जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम 22 सितंबर 2023 को राज्य शिक्षा संस्थान उत्तर प्रदेश प्रयागराज में प्रतिभाग करेगी।।
कार्यक्रम का संचालन सह नोडल प्रवक्ता असमा खान ने किया । इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं नीतू सिंह, रचना नामदेव,अनीता कटियार, सीमा जैन, अभिलाषा जैन, प्रीति,सुमन, मंजुलिका शर्मा, राखी, सुधा नामदे और सुमित बबेले उपस्थिति रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन