सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण

झांसीवासियों को मिली सौगात,सीटी स्कैन मशीन का हुआ लोकार्पण

//

झांसी 13 सितंबर । उत्तर प्रदेश की वीरांगना नगरी झांसी में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आज लोगों को एक बड़ी सौगात देते हुए जिला अस्पताल में अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन का वर्चुअली लोकार्पण किया।

यहां जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को अत्याधुनिक जांच सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के क्रम में शासन -प्रशासन द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों के तहत ही नवस्थापित सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण उपमुख्यमंत्री के साथ चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग के मंत्री द्वारा वर्चुअली किया गया। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और जन प्रतिनिधिगण भी मौजूद रहे।

सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण

 लोर्कापण के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ़ सुधाकर पाण्डेय ने कहा “ पिछले साल जब मैंने यहा चार्ज संभाला तो यहां जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन लगने की बात की जा रही थी लेकिन कोई उचित स्थान नहीं मिल पाने के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा था। इसके बाद मैंने  सीएमएस के साथ मिलकर जिला अस्पताल परिसर में इस मशीन को लगाने के लिए उचित जगह को ढूंढने का प्रयास किया । आखिरकार हमें परिसर में यह स्थान मिला और फिर पीपीपी मोड पर मशीन को स्थापित करने का काम कराया गया। चार महीने के भीतर ही मशीन लगा दी गयी है। ”

उन्होंने बताया कि यह मशीन झांसीवासियों के लिए वरदान साबित होगी। छोटी से छोटी बीमारी का पता लगाने में यह अत्याधुनिक मशीन पूरी  तरह से सक्षम है। यह मशीन काफी बेहतर है। एक दिन में 50 से 60 सीटी स्कैन कर सकती है, जिसका लाभ ज्यादा से ज्यादा संख्या में मरीजों को मिलेगा।

इस अवसर पर शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी और जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम आदि के साथ अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

सहायता राशि चेक पाकर खिले किसान परिवारों के चेहरे

Next Story

ग्वालियर रोड पर निमार्णाधीन उपरिगामी सेतु का रवि शर्मा ने लिया जायजा

Latest from Jhansi

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।