एबीवीपी करेगा शिक्षकों का सम्मान

एबीवीपी करेगा शिक्षकों का सम्मान

//

झांसी 06 सितंबर। दुनिया में छात्रों का सबसे बड़ा संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) 10 सितंबर को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन करने जा रहा है।

इस संबंध में यहां स्थित एबीवीपी कार्यालय में महानगर अध्यक्ष डा मानवेंद्र सेंगर ने आज पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि यह समारोह बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के गांधी सभागार में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम दोपहर दो बजे से शुरू किया जायेगा जिसमें प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा क्षेत्र के झांसी व उसके आसपास के शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।

राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य मनेंद्र सिंह गौर ने बताया कि इस शिक्षक समारोह में 400 से अधिक शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा ,शिक्षक ही राष्ट्र निर्माण की नींव है।

कार्यक्रम संयोजक डॉ अनुराग सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में एक चित्र प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा जो कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झांसी महानगर के विगत एक वर्ष की  प्रमुख उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा। कार्यक्रम सह संयोजक सूयश शुक्ल ने शिक्षकों को राष्ट्र निर्माण के सूत्रधार बताते हुए कहा कि अभाविप झांसी महानगर आगामी माह में प्रतिभा  सम्मान समारोह और ज्येष्ठ कार्यकर्ता सम्मान समारोह का भी आयोजन करने जा रहा है।

पत्रकार वार्ता के दौरान विभाग संगठन मंत्री ज्ञानेंद्र सिंह, जिला संगठन मंत्री शुभम विद्यार्थी, महानगर सह मंत्री तेजस प्रताप, तहसील संयोजक अर्जुन आदि मौजूद रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

व्यापारियों ने किया शिक्षकों का सम्मान

Next Story

श्री मुरली मनोहर मंदिर में मची जन्माष्टमी की धूम

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)