शिक्षक सम्मान समारोह

समाज के निर्माता और मार्गदर्शक हैं शिक्षक:डॉ़ बाबूलाल तिवारी

//

झांसी 05 सितंबर ।  वीरांगना नगरी झांसी स्थित राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) में शिक्षक दिवस के अवसर पर आज शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

शिक्षक सम्मान समारोह

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक डॉ़ बाबूलाल तिवारी ने उपस्थित शिक्षकों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के निर्माता और मार्गदर्शक होते हैं। उन्होंने शिक्षकों से बच्चों में सकारात्मकता विकसित करने पर बल दिया ताकि अवसाद में आकर वे गलत कदम न उठाये।

शिक्षक सम्मान समारोह

कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा विभाग के जनपद के दस श्रेष्ठ शिक्षकों डॉ़ मनोज मिश्रा, रचना आनंद, देवेंद्र कुशवाहा, राहुल मिश्रा , मनोज गुप्ता, आसमां खान, किरण मिश्रा, अजय अनुरागी, नेकीराम माहौर  और श्रीकांत अहिरवार को शासन द्वारा  “ शिक्षक सम्मान-2023  ” से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले सेवानिवृत शिक्षकों में अरविंद द्विवेदी, प्रतापनारायण दुबे, रामसिया यादव इत्यादि शामिल हैं।

कार्यक्रम का संचालन राहुल मिश्रा और आभार प्रधानाचार्य सतीश कुमार सिंह ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में  सुरेंद्र कुमार, सुमित बबेले, कपिल तिवारी, सुधा नामदेव और
ममता जैन आदि ने सहयोग किया।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी में वकीलों ने फूंका प्रदेश के डीजीपी और मुख्य सचिव का पुतला

Next Story

व्यापारियों ने किया शिक्षकों का सम्मान

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को