झांसी 02 सितम्बर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी ) के राष्ट्रीय कला मंच गतिविधि के माध्यम से आज यहाँ स्थित लक्ष्मी बाई पार्क मे उनकी प्रतिमा के पास इसरो का 5वा मिशन आदित्य L-1 की सफलता पर देश भर में मनाए जा रहे जश्न के संग अपने उत्साह और खुशी को रंगों के माध्यम से प्रदर्शित किया।



