झांसी 02 सितम्बर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी ) के राष्ट्रीय कला मंच गतिविधि के माध्यम से आज यहाँ स्थित लक्ष्मी बाई पार्क मे उनकी प्रतिमा के पास इसरो का 5वा मिशन आदित्य L-1 की सफलता पर देश भर में मनाए जा रहे जश्न के संग अपने उत्साह और खुशी को रंगों के माध्यम से प्रदर्शित किया।

शनिवार को रानी लक्ष्मी बाई पार्क में आयोजित रंगोली में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के ने एक से बढ़कर एक विजन के साथ रंगोली बनाकर वंहा घूमने आए हुए लोगो को अचम्भित कर दिया। भारत के मुट्ठी में चांद आने की खुशी ओर फिर सूर्य पर जाने की खुशी जिस तरह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रदर्शित की है वह सभी को गर्व से भर देती हैं।

रंगोली बनाने में प्रांत संयोजक राष्ट्रीय कला मंच भारती प्रजापति,काजल,अलादीन,स्वाति,मो ना प्रजापति हिस्सा लिया था।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि CMO ललितपुर ड्रा आशीष अग्निहोत्री, ड्रा ब्रजेश मिश्रा,प्रांत प्रमुख राष्ट्रीय कला मंच ब्रजेश परिहार, ज्ञानेन्द्र सिंह, रसकेंद्र गौतम,ड्रा अनुराग,ड्रा आदित्य,ड्रा विवेक,डॉ प्रतिमा परमार, डॉ सपूणि सिंह, राम किशन निरंजन, सुयश शुक्ला, पूणिमा सिंह, तेजस,हर्ष जैन,वर्षा,निशेनंद्र राजपूत, शिवम,आनंन्द, मनीस तिवारी, अर्जुन, साहिल, आदि उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन