नई दिल्ली 02 सितंबर । भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने चांद पर अपनी सफल पदछाप छोड़ने के बाद अब सूर्य की ओर भी विश्वास से कदम बढ़ाते हुए आज देश के पहले सूर्य मिशन आदित्य-एल1 की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग की।


तेईस घंटे 40 मिनट की उल्टी गिनती समाप्त होने के साथ ही पूर्वाह्न 11.50 बजे पीएसएलवी-सी57 के जरिए शार रेंज से प्रक्षेपित किया गया।

इसरो ने बताया कि पीएसएलवी-सी57 प्रक्षेपण यान ने उपग्रह को पृथ्वी की निचली कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया गया है। मिशन नियंत्रण केंद्र के वैज्ञानिक पूरे अभियान पर नजर रखे हुए है।
टीम ,वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन
