झांसी डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक गेम्स का भव्य शुभारंभ

झांसी डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक गेम्स का हुआ भव्य शुभारंभ

//

झांसी 01 सितंबर ।  झांसी में डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक गेम्स 2023 का  भव्य शुभारंभ  मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में  किया गया ।

झांसी डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक गेम्स का भव्य शुभारंभ

स्टेडियम में ऋषभ सरावगी मेमोरियल फाउंडेशन के तत्वाधान में हो रहे इस खेल महोत्सव का शुभारंभ मशाल प्रज्जवलित कर किया गया। स्टेडियम में मौजूद जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर मशाल प्रज्जवलित की। इस दौरान लगभग 15 से अधिक स्कूलों के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में पहले दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया गया इसके बाद उपस्थित अतिथियों ने गेम्स में हिस्सा लेने जा रही विभिन्न स्कूलों की टीमों की मार्च पास्ट की सलामी ली।

झांसी डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक गेम्स का भव्य शुभारंभ

मार्चपास्ट के बाद ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया और इसके बाद मुख्य अतिथि प्रकाश पाल क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र और जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने अन्य गणमान्यों के साथ मशाल प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।

मुख्य अतिथि प्रकाश पाल ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जीवन में खेलों का बड़ा महत्व है ,जो खेल नहीं खेला वह खिला नहीं। पढ़ो ,लिखोगे तो बनोगे नवाब और अगर खेलोगे कूदोगे तो बनोगो उनके भी नवाब।

झांसी डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक गेम्स का भव्य शुभारंभ

इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि सभी इस भव्य खेल आयोजन में खेल की भावना को सर्वोपरि रखकर प्रतिभाग करें। उन्होंने ऐसे आयोजनों के माध्यम से  बच्चों में खेलों के प्रति रूचि पैदा करने की अपील की।

खेलों के शुभारंभ की घोषणा के बाद मलखंभ की बालिकाओं ने रोप मलखंभ का साहसिक प्रदर्शन किया। आज हुई प्रतियोगिताओं में “ टंग ऑफ वॉर में प्रथम स्थान एसएफसी झांसी ने जबकि दूसरा स्थाना शेयरवुड झांसी तथा तीसरा स्थान इंफ्रंट जीसस चिरगांव में हासिल किया । वहीं इसी के बालक वर्ग में गोल्ड पर जय एकाडमी,सिल्वर पर शेयरवुड तथा ब्रॉन्ज पर इंफ्रन्ट जीसस चिरगांव ने कब्जा जमाया।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी: देशी शराब के ठेके पर हुई लूट

Next Story

भारत ने बढ़ाये कदम अब सूर्य की ओर: आदित्य -एल 1 का सफल प्रक्षेपण

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को