झांसी 28 अगस्त । राष्ट्रीय खेल दिवस (29 अगस्त) के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंगलवार को वीरांगना नगरी झांसी आगमन पर आम लोगों को वीआईपी मूवमेंट से जुड़े रास्तों से दूर रखने और उन्हें आवागमन में होने वाली परेशानी से बचाने के लिए विभिन्न रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जायेगा ।
पुलिस प्रशासन की ओर से दी गयी सूचना के अनुसार चित्रा चौराहे से इलाईट चौराहे की ओर आने वाला ट्रैफिक रेलवे स्टेशन से इलाहाबाद बैंक चौराहा होते हुए गंतव्य की ओर अग्रसर होगा। इसके अलावा गोविंद चौराहे से शहर की ओर जाने वाला ट्रैफिक मिनर्वा चौराहा, खंडेरावगेट , बीकेडी चौराहा और चित्रा चौराहे से होते हुए आगे बढ़ेगा।
इसी तरह से बिहारी तिराहे से आने वाला ट्रैफिक चित्रा चौराहे से रेलवे स्टेशन, इलाहाबाद बैंक , झांसी होटल होते हुए बाटा चौराहा और हेबर्ट तिराहा होते हुए अपने गंतव्य की ओर जायेगा।
महानगर में अतिविशिष्ट व्यक्तियों की मौजूदगी को देखते हुए भारी वाहनों का शहर के भीतर प्रवेश सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। यदि से मंगलवार को पहले से ही कोई विशेष छूट दी गयी है तो वह भी दिन में ढाई बजे से साढ़े चार बजे तक निरस्त मानी जायेगी।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन