एलवीएम के बाहर लगायी गयी बैरिकेडिंग

खबर का असर: एलवीएम इंटर कॉलेज के गेट के बाहर लगायी गयी बैरिकेडिंग

//

झांसी 26 अगस्त। झांसी के एलवीएम इंटर कॉलेज के बाहर सड़क पार करते हुए साइकिल सवार  छात्र को एक तेजगति स्कूटी से लगी जोरदार टक्कर की घटना को बुंदेलखंड कनेक्शन की ओर से प्रमुखता से दिखाये जाने के बाद आज कॉलेज के बाहर बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बैरिकेडिंग लगा दी गयी।

एलवीएम के बाहर लगायी गयी बैरिकेडिंग

बीकेडी से खंडेराव गेट के बीच स्थित स्कूल के बाहर सुबह और दोपहर को छुट्टी के समय छात्रों की काफी भीड़ होती है और यह मार्ग शहर की ओर जाने वाला प्रमुख मार्ग है जिस पर  वाहनों की गति तेज रहती है। शुक्रवार सुबह ऐसे ही एक तेजगति वाहन की चपेट में स्कूली छात्र आ गया । इस दुर्घटना में एलवीएम स्कूल का नौंवी का छात्र बुरी तरह से जख्मी हो गया।

घटना के बाद बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल लगते और छुट्टी पर गार्ड की सक्रियता बढ़ाये जाने और स्कूल गेट के पास वाहनों की रफ्तार कम कराने के लिए कदम उठाये जाने की मांग की थी ।

अभिभावकों की इस मांग और बच्चों की सुरक्षा के मामले को बुंदेलखंड कनेक्शन ने प्रमुखता से उठाया था और इसके बाद स्कूल प्रशासन ने बच्चों के स्कूल में प्रवेश करने के मुख्य द्वार गेट नंबर 02 के बाहर व्यस्त मार्ग पर दो बैरिकेडिंग तैनात कर दी है।

बैरिकेडिंग लगने के कारण अब तीव्र गति वाहन इस क्षेत्र में आते ही गति सीमा को नियंत्रित कर रहे हैं और इससे स्कूल आने वाले बच्चों की सुरक्षा में बड़ा सुधार आया है।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बीमारी से आजिज महिला ने पानी में लगायी छलांग, हुई मौत

Next Story

विकसित बुंदेलखंड की संकल्पना को साकार करेगा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय: शिव प्रताप शुक्ल

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को