झांसी 25 अगस्त। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने आज झांसी स्थित वैगन मरम्मत कारखाने का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कारखाने की विभिन्न मशीनों व उपकरणों मुख्यतः वैगन मैनिपुलेटर की कार्य प्रणाली को समझा तथा हेरिटेज गार्डन में स्क्रैप द्वारा निर्मित ताजमहल, इण्डिया गेट, ग्लोब, गेटवे ऑफ इण्डिया, कुतुब मिनार, संग्रालय, हेरीटेज गैलरी, आदि को देखा। स्क्रैप हटाकर निर्मित बगीचों की भी उन्होंने सराहना की।
तत्पश्चात् आयोजित सभा में उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे इनोवेटिव कार्यों व पर्यावरण संरक्षण के ओर बढ़ाये जा रहे कदम की काफी सराहना की व सभी को आगे भी इसी प्रकार अच्छे कार्य करते रहने की अपनी शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर मुख्य कारखाना प्रबन्धक आर.के. जाटव, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक(परिचालन) आर.डी. मौर्या, उप मुख्य यांत्रिक इंजी. गौरव, ऋषि राज , एस. के. मिश्रा, उत्पादन इंजी. भानु प्रताप सिंह, कार्य प्रबन्धक लक्ष्मन प्रसाद, सहायक कार्य प्रबन्धक अनिल अवस्थी, ए.सी.एम.टी.अजय कुमार वाकनकर, आदि अधिकारी व पर्यवेक्षक मौजूद रहे।
सभा का संचालन मुख्य कल्याण निरीक्षक अतुल अग्रवाल द्वारा किया गया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन