झांसी 25 अगस्त। उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने आज झांसी के समाजसेवी व्यापारियों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर महारानी लक्ष्मीबाई पैरामेडिकल कॉलेज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अमृतकाल सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य अतिथि असीम अरुण ने महारानी लक्ष्मीबाई पैरामेडिकल कॉलेज में संजय पटवारी प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल, जितेंद्र सोनी (जीतू जी) प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल को सम्मानित किया।
इस दौरान सामाजिक, व्यापारिक एवं औद्योगिक क्षेत्र में काम करने पर उपनिदेशक समाज कल्याण अधिकारी एस एन त्रिपाठी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी ललिता यादव भी मौजूद रहे ।
उपरोक्त कार्यक्रम में कंचन आहूजा, अनुज मुड़िया प्रदीप त्रिपाठी अरविंद तिवारी नरेंद्र शिवहरि पुष्पेंद्र कोहली आदि व्यापारीगण भी उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन