झांसी 22 अगस्त । बुंदेलखंड कांवड़ यात्रा समिति के आयोजक संजीव श्रृंगिऋषि ने आज बताया कि 24 अगस्त को होने जा रही आठवी बुंदेलखंड कांवड यात्रा न केवल झांसी बल्कि उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी कांवड़ यात्रा है क्योंकि इसमें हजारों की संख्या में आमजन जुड़ता है। इस बार उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के मुख्य आतिथ्य में होने जा रही इस यात्रा का स्वरूप और भव्य होगा।
यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों को इस यात्रा के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए श्रृंगिऋषि ने बताया कि बुंदेलखंड कांवड़ यात्रा समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 24 अगस्त 2023 को विशाल कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है । यात्रा सुबह दस बजे से ओरछा धाम से प्रारंभ होगी जिसमें 5000 कांवड़ यात्री शामिल होंगे । यात्रा में लगभग 50 डीजे बग्गियों पर भगवान भोलेनाथ और भगवान राम दरबार के स्वरूप के साथ कावड़ यात्रा चलेगी।
50 डीजे के कारण होने वाले ध्वनि प्रदूषण को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में श्री श्रृंगिऋषि ने बताया कि यात्रा में चलने वाले डीजी के ध्वनि निर्धारित स्तर से नीचे ही रखी जायेगी साथ ही डीजे का आकार छोटा ही रखाजायेगा जिससे यात्रा मार्ग पर किसी भक्त को परेशानी न हो।
उन्होंने बताया कि यात्रा लक्ष्मी गेट होते हुए मुरली मनोहर मंदिर, बड़ा बाजार, मालिनो का चौराहा, मानिक चौक, सिंधी तिराहा, कोतवाली, पंचकुइयां, खंडेराव गेट, आंतियां तालाब, बीकेडी, होते हुए सिद्धेश्वर धाम में संपन्न होगी कांवड़ यात्रा का जगह-जगह स्वागत लगभग 72 स्थान पर भव्य स्वागत झांसी की देवतुल्य जनता, समाजसेवी संस्थाओं, सम्मानित व्यापारियों के द्वारा किया जाएगा।
जगह-जगह स्वागत होते हुए यात्रा लगभग 2:00 बजे झांसी के गल्ला मंडी सभा स्थल पर पहुंचेगी जहां पर पूर्व से ही लगभग 5000 महिलाएं कलश लेकर यात्रा का स्वागत करेंगी कांवड़ यात्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केशव प्रसाद मौर्य उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार गल्ला मंडी में सभा को संबोधित करेंगे।
यात्रा में धर्माचार्यों को आमंत्रित किया गया है जिसमें श्री ओरछा धाम मंदिर से रमाकांत पुजारी, झांसी से सिद्धेश्वर मंदिर के पीठाधीश्वर हरिओम पाठक , मुरली मनोहर मंदिर से महंत गोलवलकर , सीपरी राम मंदिर से आचार्य लल्लन महाराज, खातिबाबा मंदिर से आचार्य विनोद चतुर्वेदी, अयोध्या से बेदेही बल्लभ महाराज, महंत विष्णु दत्त स्वामी का सम्मान केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा किया जाएगा।
बुंदेलखंड समिति के संयोजक हेमंत परिहार ने बताया मंडी में सभा के उपरांत यात्रा के आगे महिलाएं कलश लेकर आगे आगे चलेंगी एवं किसान बाजार पर मंच से उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कांवड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा करेंगे। रामलीला मंच एवं बीकेडी से समिति के सदस्यों द्वारा कांवड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा करके स्वागत किया जाएगा।
यात्रा को लेकर महानगर धर्माचार्य हरिओम पाठक ने बताया कि बुंदेलखंड कांवड़ यात्रा बुंदेलखंड की ही नहीं अपितु पूरे उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी कांवड़ यात्रा है इस कावड़ यात्रा में पूरे बुंदेलखंड के साधु संत सामिल होते है और पूरे झांसी के जनमानस को आशीर्वाद देते हैं।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन