जल्द खुलने जा रहे हैं नौकरी के अवसर
झांसी 22 अगस्त । झांसी क्षेत्रीय सेवायोजना कार्यालय बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराने की मुहिम में राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) में 26 अगस्त को एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन करने जा रहा है।
यह मेला इस कारण से खास होने जा रहा है क्योंकि इसमें तकनीकी रूप से कुशल युवाओं के साथ साथा ऐसे युवाओं के लिए भी संभावनाएं हैं जो तकनीकी रूप से कुशल नहीं हैं। इस मेले में आ रही कंपनियां दोनों ही प्रकार के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी की संभावनाएं लेकर आ रहीं हैं। इन कंपनियों में लगभग 2000 रिक्तियां हैं इसका अर्थ है कि लगभग 2000 युवाओं के इस रोजगार मेले में हिस्सा लेने से नौकरी पाने की संभावना बलवती होती है। नौकरी के लिए 18 से 40 वर्ष तक के युवा महिला या पुरूष दोनों ही आवेदन कर सकते हैं।
इस मेले में हिस्सा लेने के लिए इच्छुक युवाओं को अपने पूरे बायोडाटा के साथ सीधे जीआईसी परिसर में बने इंटरव्यू काउंटरों पर उपस्थित होना होगा साथ ही सभी को सेवायोजन पंजीयन कार्ड आवश्यक रूप से साथ लाना होगा। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के माध्यम से आयोजित हो रहे इस रोजगार मेले में कंपनी द्वारा चयन की प्रक्रिया पूरी तरह से फ्री होती है। चयन के पहले या बाद में अभ्यर्थी को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा।यदि इस संबंध में ऑनलाइन या ऑफलाइन कोई पैसे की मांग की जाएं तो तुरंत क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय से अभ्यर्थी संपर्क कर सकता है।
मेले में हाइस्कूल,इंटर, स्नातक, परास्नातक, आईआईटी, पॉलीटेक्निक,एमबीए, बीसीए सहित तकनीकी और गैर तकनीकी शैक्षिक योग्यताओं के अलावा अन्य सभी प्रकार के योग्यताधारी अभ्यर्थी शिरकत कर सकते हैं।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन