जालौन 19 अगस्त । बुंदेलखंड के जनपद जालौन में एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार अपराधी जिला एवं सत्र न्यायालय पेशी के लिए ले जाते समय शनिवार को पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया और अब पुलिस फिर से उसकी धरपकड़ की कवायद में जुट गयी है।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ई राज राजा ने बताया कि शुक्रवार को देर शाम कोतवाली कोंच पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जयप्रकाश नारायण निवासी पवन यादव को लगभग एक किलोग्राम से अधिक गांजे के साथ गिरफ्तार किया था। उसे आज शाम उरई जिला एवं सत्र न्यायालय पेशी के लिए लाए थे इसी बीच आरोपी के परिजन भी आ गए और परिजनों से बातचीत करने लगा। इसी दौरान अपराधी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला।
आरोपी के फरार होने की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कोच नागेंद्र पाठक ने आरोपी को पकड़ने का पूरा प्रयास किया किंतु गिरफ्तार करने में सफल नहीं हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया आरोपी को पकड़ने के लिए पूरे जनपद की घेराबंदी चली गई है सर्विलेंस टीम के अलावा चार अन्य टीम में पुलिस बल की गठित की गई है, शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अनिल, वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन