झांसी 18 अगस्त । आगामी लोकसभा एवं विधान सभा चुनाव मे कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाने के लिए पूर्वांचल में मजबूत पकड रखने वाले पांच बार के पूर्व विधायक अजय राय को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर झांसी मे कांग्रेसियों ने खुशी का इजहार करते हुए मिष्ठान वितरित किया।
सिविल लाइन क्षेत्र मे पूर्व मण्डल प्रवक्ता राजेन्द्र शर्मा एड, रघुराज शर्मा,डा०विजय भारद्वाज,पार्षद विकास खत्री,राम कुमार खरे एड,केशव सिह मुन्ना, राकेश त्रिपाठी एड,प्रदीप झा एड, हंरबंश लाल,पार्षद कन्हैया कपूर, पार्षद सुलेमान अहमद मन्सूरी एड,योगेंद्र सिंह,जग मोहन मिश्रा, नीता अग्रवाल, सरला भदौरिया, पंकज मिश्रा नौटा, अखिलेश गुरूदेव,अनिल बिदुआ एड, प्रभु दयाल कुशवाहा, रशीद कुरैशी, अभिषेक शर्मा छोटू, कुंवर बहादुर आदिम, दुलीचन्द कुशवाहा आदि ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखे पत्र मे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर जुझारू और संघर्षशील एवम जमीनी नेता के रूप मे अपनी पहचान बनाने वाले अजय राय को प्रदेश अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश का प्रभारी बनाये जाने पर धन्यवाद दिया। संचालन अशोक सक्सेना एड ने एवं आभार गिरजा शंकर राय ने व्यक्त किया।
इसी प्रकार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल झा की अध्यक्षता में हुई बैठक में कार्यकर्ताओं ने खुशी जताते हुये नव नियुक्त अध्यक्ष अजय राय को बधाई दी। वक्ताओं ने कहा कि अजय राय के नेतृत्व में पार्टी संगठन नई उर्जा के साथ गतिशील होगा।
इस मौके पर अमीर चंद आर्य, घनश्याम दास वर्मा, मनोज तिवारी, महेश अग्रवाल, वसीम उद्दीन,जसवंत अनुरागी, सन्तोष सेन, जुगल किशोर दीपक दत्त मिश्रा, शैलेंद्र वर्मा, कृष्ण कान्त सरवरिया ,धीरेन्द्र कुमार ,हरिशंकर बाल्मीकि, रोवेश खान आदि मौजूद रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन