नयी दिल्ली 17 अगस्त । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने राजनीतिक सक्रियता बढ़ा दी है और इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की कांग्रेस समिति अध्यक्ष की कमान बृजलाल खाबरी की जगह अब पूर्व विधायक अजय राय को सौंप दी है।
राजधानी दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) ने यह फैसला किया है कि यूपी प्रदेश अध्यक्ष की कमान तत्काल प्रभाव से अजय राय संभालेंगे जबकि पार्टी ने अभी तक यह जिम्मेदारी बृजलाल खाबरी को सौंप रखी थी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी ने यूपी में कांग्रेस की नयी संभावनाएं तलाशने के क्रम में यह बदलाव किये हैं।
लोकसभा चुनाव के लिहाज से 80 सीटों वाला उत्तर प्रदेश पार्टी के लिए खासी अहमियत रखता है लेकिन लगातार चुनाव हार रही कांग्रेस की हालत यहां स्थिति बहुत खराब है।
साल 2019 के चुनाव में तो कांग्रेस अपनी परंपरागत और सबसे सुरक्षित सीट अमेठी से भी हार गई थी। ऐसे में बिखरे हुए संगठन को एकसाथ लाना और लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी कैडर तैयार करना अजय राय की सबसे बड़ी चुनौती होगी।
टीम ,वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन