यूपी में कांग्रेस के नये प्रदेश अध्यक्ष

अजय राय होंगे यूपी में कांग्रेस के नये प्रदेश अध्यक्ष

नयी दिल्ली 17 अगस्त । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने राजनीतिक सक्रियता बढ़ा दी है और इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की कांग्रेस समिति अध्यक्ष की कमान बृजलाल खाबरी की जगह अब पूर्व विधायक अजय राय को सौंप दी है।

राजधानी दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) ने यह फैसला किया है कि यूपी प्रदेश अध्यक्ष की कमान तत्काल प्रभाव से अजय राय संभालेंगे जबकि पार्टी ने अभी तक यह जिम्मेदारी बृजलाल खाबरी को सौंप रखी थी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी  ने यूपी में कांग्रेस की नयी संभावनाएं तलाशने के क्रम में यह बदलाव किये हैं।

लोकसभा चुनाव के लिहाज से 80 सीटों वाला उत्तर प्रदेश पार्टी के लिए खासी अहमियत रखता है लेकिन लगातार चुनाव हार रही कांग्रेस की हालत यहां स्थिति बहुत खराब है।

साल 2019 के चुनाव में तो कांग्रेस अपनी  परंपरागत और सबसे सुरक्षित सीट अमेठी से भी हार गई थी।  ऐसे में बिखरे हुए संगठन को एकसाथ लाना और लोकसभा चुनाव से  पहले पार्टी कैडर  तैयार करना अजय राय की सबसे बड़ी चुनौती होगी।

टीम ,वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

ननि में हुए घोटालों की जांच और वसूली की मांग को लेकर मण्डलायुक्त से मिले कांग्रेसी

Next Story

शिशु बिहार में निःशुल्क दंत परीक्षण शिविर का आयोजन

Latest from बुंदेलखंड

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)