झांसी 16 अगस्त । उत्तर मध्य रेलवे के झांसी रेल मण्डल मुख्यालय प्रांगण में 77 वां स्वतंत्रता दिवस पूरी भव्यता, उल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) दीपक कुमार सिन्हा ने ध्वजारोहण किया ,जिसके पश्चात राष्ट्रगान हुआ । समारोह के दौरान, मंडल रेल प्रबंधक ने स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर झांसी मंडल के सभी कर्मचारियों और उनके परिवारों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं तथा महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे द्वारा प्रेषित संदेश का वाचन कर रेलवे की प्रगति व उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी गई।
श्री सिन्हा ने रेलवे सुरक्षा बल, रेलवे विशेष सुरक्षा बल, डीजल स्टाफ, गार्ड एवं लोको स्टाफ, टिकट चेकिंग स्टाफ, मेडीकल स्टाफ, सी एण्ड डब्ल्यू स्टाफ, इंजीनियरिंग स्टाफ एवं भारत स्काउट गाइड के दलों द्वारा की गयी परेड का निरीक्षण किया।
कार्यक्रम में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स सहित सांस्कृतिक टीम व अन्य रेलकर्मियों द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसमें देश भक्ति नृत्य, नुक्कड नाटक, छोटे-छोटे स्कूली बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन शामिल रहा। कार्यक्रम में उपस्थित स्टाफ तथा अतिथियों द्वारा कार्यक्रम की प्रशंसा की गयी । इसके अतिरिक्त महिला कल्याण संगठन द्वारा संचालित रेलवे विद्यालय के छात्रों ने सांस्कृतिक प्रोग्राम में प्रस्तुति दी तथा स्कूल के बच्चों को अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन श्रीमती स्वेता सिन्हा द्वारा पोशाक भेंट की गई।
इसके अतिरिक्त अलावा संरक्षा पुरस्कार के साथ ही संरक्षा विभाग की नुक्कड़ नाटक टीम को भी पुरस्कार प्रदान किए।
कार्यक्रम के अंत में मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा, अपर मण्डल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) विवेक मिश्र, अपर मण्डल रेल प्रबंधक (परिचालन) आर डी मौर्य, अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन स्वेता सिन्हा द्वारा तिरेंगे गुब्बारे आकाश में छोडे गये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राकेश निगम, कार्यक्रम के मुख्य आयोजक वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) आशुतोष चौरसिया सहित
सभी शाखाधिकारी उपस्थित रहे ।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन