झांसी 13 अगस्त। झांसी जिला प्रशासन अमृत महोत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों को पूरी भव्यता के साथ कराने में जुटा है और इसी क्रम में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जनपदवासियों से इन आयोजनों बढ़-चढ कर हिस्सा लेने की अपील रविवार को की।

जिलाधिकारी ने कहा “हमारे देश के गौरवशाली इतिहास, स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाने वाला स्वतंत्रता दिवस समारोह परम्परागत रूप से सादगी परन्तु आकर्षक ढंग से मनाया जाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस क्रम में 13 से 15 अगस्त तक “हर घर तिरंगा कार्यक्रम”, “मेरी माटी-मेरा देश”,”विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” का आयोजन किया जा रहा है, जिनका उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करना तथा स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव जगाना है।
जिलाधिकारी ने समस्त जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित होने वाले उक्त कार्यक्रमों में शामिल होकर प्रतिभागियों का मान बढ़ाएं।
उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम में अपने-अपने घरों पर फहराये तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया एवं संस्कृति विभाग, उ0प्र0 शासन के सेल्फी पोर्टल http://harghartirangaup.org की वेब साइट पर पोस्ट हेतु आम नागरिकों को प्रोत्साहित किया जाए।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन
