कन्टेनर व ट्रक की टक्कर

ललितपुर : कन्टेनर व ट्रक की आमने सामने टक्कर में ड्राइवर की मौत,दो घायल

ललितपुर 07 अगस्त । बुंदेलखंड के ललितपुर में  सोमवार को कन्टेनर व ट्रक की आमने सामने की टक्कर में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई व दो घायल हो गये।

थाना नाराहट क्षेत्रांतर्गत स्थित ललितपुर सागर राजमार्ग 44 पर आज कांवड़ यात्रा निकाली जा रही थी,जिस कारण राजमार्ग पर एक तरफ की सड़क पर वाहनों का आवागमन बंद कर कावड़ यात्रा निकाली जा रही थी व दूसरी तरफ की  सड़क पर से दोनों तरफ से आने-जाने वाले वाहनों को निकाला जा रहा था।

थाना नाराहट क्षेत्रांतर्गत गौना तिराहे के पास तेज रफ्तार से भाग रहे कन्टेनर और ट्रक में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई, भिड़ंत इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियों के पर खच्चे उड़कर राजमार्ग पर दोनों तरफ बिखर गए, जिस कारण दोनों मार्गों पर जाम  लग गया व दुर्घटना में दोनों ट्रकों में सवार ड्राइवर सहित तीन लोग घायल हो गये।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना नाराहट और पाली पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को ट्रक से निकाल कर 108 एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरधा भेजा, जहां दो घायलों को  भर्ती कर लिया गया, वहीं तीसरे घायल ट्रक ड्राइवर की हालत गम्भीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों ने परीक्षोपरान्त उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक ट्रक ड्राइवर की पहचान  मनोज (27) पुत्र मुकेश निवासी ग्राम कडेका थाना दातागंज जनपद बदायूं के रूप में हुई व उसके परिजनों को पुलिस ने सूचना देकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सं, वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालक फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए झांसी मंडल की टीम घोषित

Next Story

09 से 15 अगस्त तक बहे देशप्रेम की धारा: दुर्गाशंकर मिश्र

Latest from बुंदेलखंड