झांसी मंडल फुटबॉल टीम

प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालक फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए झांसी मंडल की टीम घोषित

//

झांसी 08 अगस्त । आगरा में होने जा रही प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालक फुटबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आज झांसी मंडल की टीम की घोषणा की गयी।

झांसी मंडल फुटबॉल टीम

आगरा में होने जा रही इस प्रतियोगिता का आयोजन खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में 9 से 16 अगस्त तक किया जायेगा।

टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए  क्षेत्रीय खेल कार्यालय झांसी व फुटबॉल संघ के समन्वय द्वारा झांसी मंडल फुटबॉल टीम का गठन किया गया।मंडलीय टीम की घोषणा  झांसी फुटबॉल फेडरेशन के मुख्य संरक्षक रोहित पांडे ने की।

झांसी मंडल फुटबॉल टीम

चयनित 16 सदस्य मंडलीय टीम में वंश लचया,  काव्यांश कुशवाहा,प्रशांत चौधरी,ऋषभ देव,कुश ठाकुर,वैभव कुमार,कंदर्प पटेल,शेहरन खान,लवकुश कुमार,आयुष कुमार,वैभव यादव,अनुरुद्ध चौधरी,निहाल श्रीवास्तव,परमवीर सिंह और  जयकमल सिंह शामिल हैं जबकि टीम के कोच आकाश सिंह और मैनेजर प्रकाश त्रिपाठी होंगे।

कार्यक्रम का संचालन प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश कुमार बोनकर ने किया। इस अवसर पर उपक्रीड़ा अधिकारी राजेश सोनकर, जिला फुटबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष जस्टिन सिंह, जनसंपर्क अधिकारी बृजेन्द्र यादव,डॉ तनवीर अहमद, विकास वेंदया,आकिब अहमद, सुषमा कुमारी, अतीक अंसारी आदि मौजूद रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

सड़क पर खड़ी एंबुलेंस बनी आग का गोला

Next Story

ललितपुर : कन्टेनर व ट्रक की आमने सामने टक्कर में ड्राइवर की मौत,दो घायल

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)