झांसी 31 जुलाई। झांसी के जेल चौराहे के पास स्थित जिला पंचायत की जमीन पर बहुमंजिला कामर्शियल कॉम्प्लेक्स का निर्माण इसी साल शुरू हो जाएगा। जिला पंचायत और झांसी विकास प्राधिकरण मिलकर इस बहुमंजिला भवन का निर्माण करेंगे और इसके लिए डीपीआर तैयार किया जा रहा है।

जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम ने बताया कि बहुमंजिला इमारत के निर्माण का प्रस्ताव पास किया जा चुका है। इसके निर्माण का काम इसी वर्ष शुरू कराये जाने का प्रयास है।
झांसी विकास प्राधिकरण और जिला पंचायत मिलकर इस कामर्शियल कॉम्प्लेक्स का निर्माण करेगा। इससे व्यावसायिक गतिविधियों को काफी सहूलियत मिलेगी।
योगी सरकार द्वारा व्यावसायिक गतिविधियों के लिए बेहतर स्थान उपलब्ध कराने के मकसद से इस भवन का निर्माण कराया जाएगा।
बहुमंजिला भवन बनने के बाद वर्तमान समय में इस स्थान पर चल रही दुकानों को नए भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा। यहां सर्वे का काम पूरा किया जा चुका है और डीपीआर तैयार करने के लिए एजेंसी को काम दिया गया है। इस बहुमंजिला भवन में विभिन्न तरह की व्यावसायिक गतिविधियां और उसके लिए कार्यालय संचालित करने में लोगों को इससे सुविधा मिलेगी।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन
