लूट के आरोपी गिरफ्तार

सरार्फ के साथ हुई लूट का खुलासा: दो आरोपी गिरफ्तार

झांसी 28 जुलाई । झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र में खंडेराव गेट के पास  एक सर्राफ के साथ हुई लूट का खुलासा आज करते हुए पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

लूट के खुलासे के संबंध में यहां पुलिसलाइन में पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक -शहर (एसपी सिटी) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर निवासी सर्राफ नरेंद्र कुमार मल्होत्रा के साथ छह जून को हुई लूट के दो आरोपियों को आज सुबह फिल्टर रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया गया।

लूट के आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि नरेंद्र कुमार कुछ जेवरात यहां बदलवाने के लिए खंडेरावगेट के पास एक दुकान पर आये थे। जब यह ऑटो से उतरकर दुकान की ओर जाने लगे तो एक लड़का उनसे बैग  छीनकर बाइक पर सवार अपने दोस्त की मदद लेकर भाग गया।

इस घटना के जानकारी मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया था। इसके बाद से लुटेरों की धरपकड़ के लिए टीमों का गठन किया गया था।टीमें लगातार बदमाशों की तलाश में जुटीं थीं इसी क्रम में आज दो आरोपियों रामवीर मोंगिया और सूर्या मोंगिया को गिरफ्तार किया गया। इन दोनों के पास से लूट गया लगभग सवा लाख का सामान बरामद कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि इनका कोई पहला आपराधिक इतिहास नहीं मिला है लेकिन मामले में अभी एक वांछित अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर है । उसका आपराधिक इतिहास है टीमें उसपर शिकंजा कसने के लिए भी लगातार जुटीं हैं और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर इन्हीं की तरह सलाखों के पीछे भेजा जायेगा।

श्री सिंह ने बताया कि सर्राफ नरेंद्र की दतिया में दुकान हैं और उनके साथ लूट को अंजाम देने वाले बदमाश भी दतिया के प्रकाश नगर इलाके के रहने वाले हैं। दोनों आरोपी नरेंद्र का पीछा करते हुए दतिया से झांसी आये थे और यहां मौका पाते ही उन्होंने नरेंद्र के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बिजली की समस्या को लेकर कांग्रेसियों ने किया विभाग का घेराव

Next Story

डॉ. कलाम पुरस्कार पाकर मैं बेहद गौरवांवित महसूस कर रहा हूं: अशोक ध्यानचंद

Latest from बुंदेलखंड

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)