झांसी 28 जुलाई । झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र में खंडेराव गेट के पास एक सर्राफ के साथ हुई लूट का खुलासा आज करते हुए पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
लूट के खुलासे के संबंध में यहां पुलिसलाइन में पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक -शहर (एसपी सिटी) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर निवासी सर्राफ नरेंद्र कुमार मल्होत्रा के साथ छह जून को हुई लूट के दो आरोपियों को आज सुबह फिल्टर रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि नरेंद्र कुमार कुछ जेवरात यहां बदलवाने के लिए खंडेरावगेट के पास एक दुकान पर आये थे। जब यह ऑटो से उतरकर दुकान की ओर जाने लगे तो एक लड़का उनसे बैग छीनकर बाइक पर सवार अपने दोस्त की मदद लेकर भाग गया।
इस घटना के जानकारी मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया था। इसके बाद से लुटेरों की धरपकड़ के लिए टीमों का गठन किया गया था।टीमें लगातार बदमाशों की तलाश में जुटीं थीं इसी क्रम में आज दो आरोपियों रामवीर मोंगिया और सूर्या मोंगिया को गिरफ्तार किया गया। इन दोनों के पास से लूट गया लगभग सवा लाख का सामान बरामद कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि इनका कोई पहला आपराधिक इतिहास नहीं मिला है लेकिन मामले में अभी एक वांछित अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर है । उसका आपराधिक इतिहास है टीमें उसपर शिकंजा कसने के लिए भी लगातार जुटीं हैं और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर इन्हीं की तरह सलाखों के पीछे भेजा जायेगा।
श्री सिंह ने बताया कि सर्राफ नरेंद्र की दतिया में दुकान हैं और उनके साथ लूट को अंजाम देने वाले बदमाश भी दतिया के प्रकाश नगर इलाके के रहने वाले हैं। दोनों आरोपी नरेंद्र का पीछा करते हुए दतिया से झांसी आये थे और यहां मौका पाते ही उन्होंने नरेंद्र के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन