झांसी 28 जुलाई । झांसी महानगर में इन दिनों बिजली की बदहाल स्थिति को देखते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने बिजली विभाग का घेराव किया और महाप्रबंधक के सामने इस बड़ी परेशानी को उठाया।
श्री जैन ने कहा कि शहर में बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है। विभाग शासन को बता रहा है कि फीडर को 22 घण्टे बिजली मिल रही लेकिन शहर को सिर्फ 12 घण्टे से कम बिजली मिल रही है और उस 12 घण्टे में भी बेतहाशा ट्रिपिंग हो रही है। वोल्टेज बहुत कम आ रहे हैं जिसकी वजह से कूलर भी नहीं चल रहे हैं। नागरिक गर्मी में बदहाल है।
बिजली के तारों के मकानों के बहुत करीब डाला गया है कि छत पर हाथ से बच्चा भी छू सकता है। पिरिया इलाके में बिजली ग्रामीण क्षेत्र की सप्लाई की जा रही है और बिल शहरी क्षेत्र का दिया जा रहा है। खस्ता हाल खम्बों की ओर भी महाप्रबंधक का ध्यान आकर्षित किया गया। ये मुद्दा भी उठाया गया कि जल संस्थान और बिजली विभाग में सामंजस्य नहीं है
इस वजह से पानी की आपूर्ति लोगों को सही तरीके से नहीं हो रही है। कचहरी और जिला अस्पताल में भी बिजली की बदतर सप्लाई के सम्बंध में भी सभी ने रोष ज़ाहिर किया। महाप्रबंधक द्वारा समस्याओं का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया गया।
इस मौके पर शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, अरविंद बबलू, विवेक बाजपेई, राजेन्द्र सिंह यादव, मुकेश अग्रवाल, राकेश टंडन, मज़हर अली, अनिल रिछारिया, खालिद, फैज़ल, देश राज रिछारिया, जसवंत, मजहर अली और बहुत से कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन