झांसी 24 जुलाई। उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने 2024 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत का दावा करते हुए कहा कि पार्टी के मजबूत संगठन के आगे विपक्षी दलों का गठबंधन मिट्टी में मिल जायेगा ।
यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए श्रममंत्री ने विपक्षी दलों के गठबंधन आईएनडीआईए को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में कहा “ भाजपा का गठबंधन पूरी तरह से तैयार है। चुनाव के समय एकजुट हो जाने वाले विपक्षी दलों से निपटने का मंत्र 2018 में ही गृहमंत्री अमित शाह ने दिया था । वर्ष 2019 में सपा और बसपा के गठबंधन को बहुत बड़ा गठबंधन राजनीतिक विश्लेषकों ने करार दिया था लेकिन भाजपा के संगठन ने उस गठबंधन को भी मिट्टी में मिला दिया था तो बाकी तो बात छोड़ दीजिए। अब विपक्ष फिर एकजुट होने में लगा है, परिणाम भी आपके सामने आ जाएंगे।उत्तर प्रदेश की सभी सीटें जीतकर मोदी जी को देंगे और उन्हें फिर से देश का प्रधानमंत्री बनायेंगे।”
स्वामीप्रसाद मौर्य की वापसी के सवाल पर अपनी राय देते हुए उन्होंने कहा कि अगर वह अपनी भूल सुधार लें, तो पार्टी को विचार करना चाहिए। वहीं उन्होंने जयंत चौधरी पर भी निशाना साधा। पत्रकारों से चर्चा कर रहे राजभर ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर व दारा सिंह ने समय से सीख ली हैं, सही वक्त पर उन्होंने उचित निर्णय लिया है।
जयंत चौधरी के सवाल पर कहा कि उन्हें भी सोचना चाहिए वर्ना जनता सबक सिखा देगी। राजभर ने कहा कि एनडीए में कोई भगदड़ नहीं है। यह अनुशासित गठबंधन है।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि वह जनभावनाओं का आदर करना सीखें और जमीनी हकीकत को समझें,अन्यथा उनका बचा खुचा राजनीतिक अस्तित्व भी समाप्त हो जाएगा और कोई उनका नाम लेने वाला तक नहीं होगा।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन