जालौन 21 जुलाई । बुंदेलखंड के जनपद जालौन में गुरुवार देर रात किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे 03 अंतरजनपदीय शातिर बदमाश पुलिस के साथ मुठभेड हुई ,जिसमें दो गोली लगने से घायल हो गये जबकि तीसरे ने एनकाउंटर के डर से पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
इस घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक डॉ. ई राज राजा ने शुक्रवार को बताया कि उरई पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ बदमाश उरई कोतवाली क्षेत्र के राठ डकोर मार्ग पर डकैती की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर उरई कोतवाली पुलिस के साथ-साथ एसओजी और सर्वलांस टीम ने रात में सघन अभियान चलाया। इसी दौरान पुलिस को कुछ संदिग्ध लोग कार के पास खड़े हुए दिखाई दिए।
उरई कोतवाली पुलिस के साथ एसओजी टीम उन संदिग्ध लोगों के पास पहुंची। इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस को देख फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर पुलिस ने अपना बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग की। इस जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई, जबकि एक ने पुलिस को देख आत्मसमर्पण कर दिया। इसके अलावा कुछ बदमाश मौके से भाग गए।
पुलिस की गोली लगने से बदमाश वीरेंद्र राजपूत पुत्र स्वर्गीय भेरूलाल राजपूत निवासी ग्राम पारा थाना राठ जिला हमीरपुर और प्रदीप राजपूत पुत्र उदयभान राजपूत निवासी बल्लाय थाना खरेला जिला महोबा घायल हुए।
कई जिलों में दर्ज हैं 15 मुकदमें
घायलों को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि रमजान निवासी बसवारी थाना मुस्करा जनपद हमीरपुर को जेल भेज दिया। इन अभियुक्तों के पास से तीन तमंचा खोखा और जिंदा कारतूस के साथ एक लोहे की रॉड और पेंचलस बरामद हुआ है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त धीरेंद्र के खिलाफ, महोबा, हमीरपुर, जालौन सहित अन्य जिलों में 15 मुकदमे दर्ज हैं,जबकि प्रदीप के खिलाफ महोबा, जालौन, हमीरपुर जिले के अलग-अलग थानों में 25 मामले दर्ज हैं। रमजान के खिलाफ हमीरपुर में एक मामला दर्ज है। पकड़े गए आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। वहीं अन्य बदमाशों की भी तलाश की जा रही है।
अनिल, वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन