जमानत याचिका निरस्त

अवैध संबंधों में हत्या मामले में दो आरोपियों की जमानत याचिका निरस्त

//

झांसी 19 जुलाई । झांसी में विशेष न्यायाधीश अनु.जाति और अनु. जनजाति(अत्याचार निवारण) अधिनियम, शक्तिपुत्र तोमर की अदालत ने अवैध संबंधों में हत्या के मामले में दो आरोपियों के जमानत प्रार्थनापत्र  निरस्त कर दिए ।

लोक अभियोजक केशवेंद्र प्रताप सिंह एवं कपिल करोलिया के अनुसार वादी मुकदमा ने थाना रक्सा में रिपोर्ट पंजीकृत करायी थी कि 11 अप्रैल 23 को मेरे भाई शिया को मेरे ही गांव का  रहने वाला जयहिन्द अपने साथ गाड़ी पर बैठा कर ले गया था। कुछ समय बाद मैने व मेरे चाचा सतवीर ने देखा कि मेरे गांव के ही कुछ लोग लाठी डण्डा और कुल्हाडी  लेकर बड़े  खेत की तरफ जा रहे थे ।

कुछ देर बाद शोरगुल सुनकर हम भी बड़े खेत के पास पहुंचे तो वहां हमने देखा कि मेरे गांव के जयहिन्द, अंकित, राममिलन, सुरेश, किशनलाल, दीपक,जगन्नाथ ,मुकेश व अन्य 3-4 व्यक्ति अज्ञात जाति सूचक शब्दों से अपमानित करते हुए कुल्हाडी, लाठी, डण्डो से मेरे भाई को मार रहे थे । मेरे चिल्लाने पर सारे लोग वहां से भाग खड़े हुए तब हमने वहां जाकर देखा तो मेरा भाई शिवा की मौके पर ही मौत हो गयी थी। तहरीर पर धारा 147, 148,149,302, 120 बी भा. द. सं.एवं धारा 3 (2)5 एस. सी.एस.टी एक्ट के तहत थाना रक्सा में रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

उक्त मामले में जिला कारागार में बंद आरोपी/अभियुक्त कुलदीप चतुर्वेदी उर्फ गोलू पुत्र सियाराम चतुर्वेदी निवासी ग्राम खेरा थाना रक्सा की ओर से प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र पर सुनवाई उपरांत पर्याप्त आधार नहीं पाते हुए न्यायालय द्वारा प्रार्थनापत्र निरस्त कर दिया गया।इसी मामले में एक अन्य आरोपी /अभियुक्त छोटू परिहार उर्फ सरपंच द्वारा धारा   147, 148,149,302, 120 बी भा. द. सं.एवं धारा 3 (2)5 एस.सी.एस.टी एक्ट में प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र भी न्यायालय द्वारा निरस्त कर दिया गया।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी की 15 मेधावी बालिकाओं का हुआ सम्मान

Next Story

झांसी में मालगाड़ी के डिब्बे बेपटरी होने के मामले की जांच करेगी पांच सदस्यीय टीम

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)