झांसी 19 जुलाई। झांसी जनपद में 10वीं और 12वीं की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली 15 बालिकाओं का आज जिला प्रशासन ने सम्मान किया । सम्मानित बालिकाओं को प्रशस्तिपत्र केसाथ साथ पांच हजार की राशि भी प्रदान की गयी जो उनके खातों में सीधी भेजी जायेगी।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित “मिशन वात्सल्य” योजनान्तर्गत जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक, “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” योजनान्तर्गत जनपद की टॉपर बालिकाओं को सम्मानित पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम, “मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य” के अन्तर्गत लाभान्वित बच्चों के धनराशि की स्वीकृति प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी महोदय रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में किया गया।
जनपद की 15 टॉपर बालिकाओं को प्रशस्ति-पत्र, मिठाई, फलदार वृक्ष शील्ड एवं 5000/- रूपये की धनराशि उनके खाते में दी जायेगी। साथ ही उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य” योजनान्तर्गत नवीन स्वीकृत वाले ऐसे बच्चे जिन्होने अपने पिता को कोविड-19 से भिन्न अन्य बिमारी से खोया है ऐसे 11 बच्चों को “उ०प्र०मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य” योजनान्तर्गत 2500 रूपये प्रतिमाह की दर से रूपये की धनराशि व स्वीकृति प्रमाण-पत्र, मिठाई, फलदार वृक्ष वितरण किया गया।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद के नेतृत्व में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित “मिशन वात्सल्य’ योजनान्तर्गत जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें महिला कल्याण विभाग द्वारा समस्त योजनाओं पर चर्चा व प्रगति पर बात की गयी ।
जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देश दिया कि बच्चों के सर्वोत्तम हित के लिए सम्बन्धित विभाग समय समय पर योजनाओं से लाभान्वित करते रहे है। कन्या सुमंगला योजना के लक्ष्य की पूर्ति के लिए अधिक से अधिक आवेदन करायें।प्रवर्तकता कार्यक्रम योजना अन्तर्गत ऐसे बच्चों का चिन्हाकन आंगनवाडी कार्यकत्री एवं पंचायत सहायक से करवाकर सूची जिला प्रोबेशन अधिकारी को उपलब्ध कराये।
बैठक के समापन के समय जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बैठक व कार्यक्रम में अधिकारीगणों का आभार व्यक्त किया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन