झांसी 18 जुलाई। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में आयुष्मान भारत के अंतर्गत संचालित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की मई माह तक की रैंकिंग जारी की गई, इस रैंकिंग में झांसी मंडल के तीनों जिलों (झांसी, जालौन और ललितपुर) का बोलबाला रहा।
आठ इंडिकेटर के आधार पर की गई रैंकिंग के आधार पर झांसी मंडल के सभी जनपदों को प्रदेश के टॉप 10 जिलों में स्थान मिला जिसके बलबूते झांसी मंडल प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने में कामयाब रहा।
मंडल की इस उपलब्धि पर झांसी के मंडलायुक्त डॉ आदर्श सिंह ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए स्वास्थ्य कार्यक्रमों की अप्रैल माह में ही मजबूत नींव रखते हुए वार्षिक लक्ष्य निर्धारित किए थे। इन लक्षणों का पीछा करते हुए प्रत्येक माह गहन समीक्षा की गई जिसका परिणाम यह हुआ कि मंडल के सभी जिलों में स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में सुधार हुआ है। विशेष रुप से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के संचालन और सेवाओं की गुणवत्ता में झांसी मंडल ने प्रशंसनीय उपलब्धि हासिल की है।
आयुक्त ने सभी जिलाधिकारियों व सीएमओ को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा है कि आम जनमानस को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान किया जाना शीर्ष प्राथमिकता में रखा जाए।
राज्य स्तर की रैंकिंग में झांसी मंडल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है और सभी जनपद टॉप टेन जिलों की सूची में होना बड़ी उपलब्धि है।
हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की सेवाओं के लिए उत्तरदायी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों सीएचओ की कड़ी मेहनत से इस सफलता पर उन्हें बधाई देते हुए आयुक्त ने कहा कि जिन केंद्रों में सेवाओं में कुछ गैप है उन्हें भी दूर कराने का प्रयास किया जाए। आयुक्त ने सभी मंडल के सीएमओ, अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ आर के सोनी, मंडलीय परियोजना प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन आनंद चौबे को भी बधाई दी।
प्रदेश में तीनों जिलों की रेंकिंग इस प्रकार रही:
जालौन- 02
ललितुपर- 06
झांसी – 10
रेकिंग में दस से ज्यादा वैलनेस सत्रों का संचालन, एक माह में 400 से ज्यादा ओपीडी करने वाले एचडब्ल्यू सी, एचडब्ल्यूसी पर ब्लडप्रेशर व शुगर की जांच कर जनसमुदाय को नियमित सेवाएं देना, ई-संजीवनी ओपीडी के माध्यम से वरिष्ठ चिकित्सकों से टेलीकंसल्टेशन और जन समुदाय को जागरूक करने के लिए जन आरोग्य समितियों की नियमित गतिविधियां जैसे पैरामीटरों के आधार पर
चेकिंग की जाती है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन