नौकरी के नाम पर ठगी

नौकरी की आस में फिर लुटे बेरोज़गार,अब भटक रहे हैं न्याय के लिए

//

झांसी 18 जुलाई । नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं के साथ होने वाली धोखाधड़ी के मामले आये दिन प्रकाश में आते रहते हैं और आज ऐसा ही एक मामला झांसी में भी सामने आया जहां रेल कोच फैक्ट्री में नौकरी दिलाने के नाम युवाओं को ठगा गया।

ऐसी ही  ठगी का शिकार हुए युवक न्याय की गुहार लगाते हुए आज एसएसपी कार्यालय पहुंचे।

नौकरी के नाम पर ठगी

पीड़ित युवाओं ने एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार को ज्ञापन देकर अपने साथ हुई ठगी के बारे में जानकारी दी। युवाओं ने बताया कि वह सभी नौकरी दिलाने के नाम पर की जा रही ठगी का शिकार हुए हैं।उन्होंने आरोप लगाया कि हंसारी निवासी संतोष कुमार और उसकी बहन युवाओं को रेल कोच फैक्ट्री में कांट्रेक्ट बेस पर निकलने वाली नौकरी दिलाने का झांसा देकर पैसे ऐंठने के काम में लगे हैं।

यह दोनों बहन-भाई फर्जी प्रूफ दिखाकर युवाओं को झांसा देते हैं,जिसका शिकार एक एक कर वह सब भी हुए। नौकरी दिलाये जाने के नाम पर वह कथित रूप से प्रत्येक से 50 हजार रूपये लेते हैं  और इन सभी ने नौकरी के लिए दोनों ठगों को यह कीमत अदा की।

पीड़ितों ने बताया कि संतोष की बहन गर्वनमेंट टीचर  है और वह दोनों हसारी में एक कम्प्यूटर सेंटर भी चलाते हैं इसलिए वे लोग दोनों के झांसे में आ गये और उन्हें पैसा दे दिया । काफी समय तक वेकैंसी निकाले जाने को लेकर वह युवाओं को बरगलाते रहे और अब लगभग एक से डेढ़ माह से दोनों ने किसी का भी फोन उठाना बंद कर दिया।पीड़ितों ने गुहार लगायी कि उनका पैसा उन्हें वापस दिलाया जाए और कहा कि इसी मांग को लेकर वह एसएसपी कार्यालय आये हैं।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी जिले में नियुक्ति पत्र पाकर खिले 36 एएनएम के चेहरे

Next Story

झांसी रेल मंडल के नये डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा ने संभाला पदभार

Latest from Jhansi