झांसी 18 जुलाई।झांसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आज बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा ने 36 एएनएम को नियुक्ति पत्र बांटे।
इसी दौरान विधायक राजीव सिंह ने एएनएम को संबोधित करते हुए कहा कि वह अपने अपने क्षेत्र में निरपेक्ष होकर पारदर्शिता के साथ कार्य करे ।जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रदेश में जो 1573 एएनएम की नियुक्ति की गई हैं उसमें से झाँसी जिले को भी 36 एएनएम मिली हैं,इससे जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा। विशेषकर प्रसव एवं टीकाकरण की गुणवत्ता में सुधार आएगा। नव नियुक्त एएनएम को जहां भी तैनाती मिले,वह वहां रहकर मरीजों को स्वास्थ्य सेवाए प्रदान करें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुधाकर पाण्डेय ने कहा कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों में एएनएम की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। विशेषकर प्रसव व टीकाकरण कार्य में बहुत काम हुआ है। जो नई नियुक्ति हुईं हैं, उनमें से कुछ पहले से संविदा के तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में काम कर रही थी, अब उन्हे स्थाई तौर से काम करने का अवसर मिलेगा, इससे अब वह और मन लगाकर काम करेंगी। इसका लाभ विभाग को होगा, साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार आएगा। उन्होने कहा की जितनी भी हमारी एएनएम हैं वो अपने अपने क्षेत्र में रहते हुए वांछित वर्ग को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं I
इससे पहले सीएमओ सभाकक्ष में लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन एवं नियुक्ति पत्र वितरण को दिखाया गया। इसके उपरांत मंचासीन अतिथियों ने 36 नव नियुक्त एएनएम को नियुक्ति पत्र वितरित किए।कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ विजयश्री शुक्ला द्वारा किया गया।
इस मौके पर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ अजय भाले, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एनके जैन, एसीएमओ डॉ यूएन सिंह, डॉ राजकिशोर, डा भदौरिया, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रमाकांत, डा रविशंकर, डा सतीश चंद्र,स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ विजयश्री शुक्ला, डा बुधौलिया,महेश उपमन, राजेश वर्मा,सपना आदि मौजूद रहे ।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन