झांसी 17 जुलाई। झांसी -ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा ने झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के मार्केट में हुए अग्निकांड में मारे गये लोगों के परिजनों को एक -एक लाख की सहायता राशि प्रदान की है।
सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के मार्केट के दो शोरूम में ०३ जुलाई को लगी आग में 5 लोग क्रमशः वीआर ट्रेडर्स में कार्यरत अनुज सक्सेना (40) पुत्र स्वर्गीय जितेंद्र सक्सेना निवासी 38 / 84 नारियल बाजार कानपुर, आमिर (38) पुत्र खान मोहम्मद छनिया पुरा कोतवाली तथा यूनाइटेड इंश्योरेंस में कार्यरत हृदेश तोमर (32) पुत्र स्वर्गीय प्रमोद सिंह तोमर निवासी केके पुरी कॉलोनी सीपरी बाजार झांसी, रागिनी राजपूत (59) पत्नी एसके राजपूत निवासी 168 / 2 सूर्या पुरम कॉलोनी सीपरी बाजार, प्रकाश अहिरवार (48) पुत्र दुलीचंद अहिरवार उम्र 52 वर्ष आजाद नगर हंसारी प्रेमनगर की मौत हो गई थी। उनकी मदद के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 4-4 लाख रुपए की आर्थिक मदद की गयी थी ।
इसी क्रम में, सांसद अनुराग शर्मा ने भी उनकी मदद के लिए एक कदम आगे बढ़ाते हुए पं० विश्वनाथ शर्मा हिन्दू धर्मार्थ न्यास की तरफ से हादसे में मृतक आश्रित परिवार की आर्थिक मदद की। अग्निकांड में दिवंगत नागरिकों के घर जाकर सांसद अनुराग शर्मा ने शोक व्यक्त किया। इसके बाद उन्होंने उनको एक-एक लाख रुपए आर्थिक सहायता राशि का चेक प्रदान किया । इसके अलावा पूरे परिवार को भविष्य में, हर संभव मदद करने एवं दोषियों पर कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन