पराली

नदियां उफान पर, टापुओं पर न जाएं ग्रामीण: रविंद्र कुमार

/

झांसी 16 जुलाई। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण बांधों से पानी छोड़े जाने की वजह से नदियों में जलस्तर बढ़ने के मद्देनजर झांसी जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने नदियों के पास बसे गांवों में लोगों से पूरी एहतियात बरतने और नदी टापुओं पर न जाने की रविवार को अपील की।

जिलाधिकारी ने आमजन से अपील करते हुए कहा “ प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के कारण डैम से पानी छोड़ा जा रहा है। जिस कारण नदियां उफान पर हैं, इसके दृष्टिगत नदी किनारे बसे गांव के ग्रामीण किसी भी दशा में नदी के मध्य टापू पर ना जाएं और ना ही नदी के किनारे किसी भी तरह की गतिविधि करें।आप सभी सुरक्षित रहें और अन्य लोगों को भी सुरक्षित रहने की सलाह दें।”

जिलाधिकारी ने बताया कि राजघाट डैम से 38335 क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया, माताटीला से 36895 क्यूसेक पानी अब तक छोड़ा जा चुका है। मातातीला से  छोड़े गए पानी को दृष्टिगत रखते हुए सुकुवां-ढुकुवां बांध, पारीछा बांध एवं पहाड़ी बांध पर प्रशासन की सतत् दृष्टि बनी हुई है।उन्होंने नदी किनारे बसे गांवों के ग्राम प्रधान, ग्राम निगरानी समिति,  लेखपाल, सचिव सहित अन्य सभी को सतर्क रहने की सलाह दी।

उन्होंने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को मौके पर  जाकर निरीक्षण करने , नदी के तट के किनारे बने गौ-आश्रय स्थलों पर विशेष
सतर्कता बरतने तथा नदी किनारे गांव में गोताखोर तथा नाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये साथ ही कहा कि यदि कोई समस्या हो तो तत्काल  कलेक्ट्रेट स्थित जन सुविधा केंद्र के कंट्रोल रूम के फोन नंबर- 0510-2371199,2371100 पर तत्काल सूचना दें।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

जालौन:गैस सिलेंडर फटने से मां और दो बेटियों की मौत,06 झुलसे

Next Story

झांसी में हुआ सड़क सुरक्षा पखवाडे का आगाज़

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)